trendingNow12814491
Hindi News >>crime
Advertisement

इश्क में पागल लड़की के पीछे पड़ी 11 स्टेट की पुलिस, प्लेन क्रैश से क्या कनेक्शन?

Gujarat News: अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. गुजरात समेत 11 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजने वाली रोबोटिक इंजीनियरिंग रेनी जोशील्डा को अरेस्ट कर लिया है.  

इश्क में पागल लड़की के पीछे पड़ी 11 स्टेट की पुलिस, प्लेन क्रैश से क्या कनेक्शन?
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 24, 2025, 07:21 PM IST
Share

Bomb threats: देशभर में गुजरात समेत 11 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल करने वाली युवती को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है और आगे की जांच शुरू की है. उनपर 21 धमकी भरे मेल भेजने के आरोप हैं. लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी ने जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था. उन्होंने पुलिस को बताया कि धमकी भरे मेल का भेजने का मकसद एक ऐसे शख्स को फंसाना था जिससे वह कभी शादी करना चाहती थी. आरोपी की पहचान रेने जोशील्डा के रूप में हुई है. वो चेन्नई की एक मल्टीनेशनल फर्म में सीनियर कंसल्टेंट हैं.

रेनी जोशील्डा दिविज प्रभाकर नाम के एक शख्स से प्यार करती थी. लेकिन दिविज ने इसी साल एक दूसरी महिला से शादी कर ली. रोबोटिक इंजीनियर ने इसके बाद लड़का से बदला लेने की कसम खाई. पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी तकनीकी महारत का इस्तेमाल करके डर और गलत सूचना का एक टार्गेटेड मुहिम शुरू किया.

ज्वाइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने कहा, 'वह दिविज प्रभाकर से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन यह एकतरफा रहा. उसके सपने तब टूट गए जब प्रभाकर ने फरवरी में दूसरी लड़की से शादी कर ली, जिससे वह घृणा और बदले की भावना से भर गई.'

इंजीनियर ने मेडिकल कॉलेज समेत कई जगहों पर भेजे धमकी भरे मेल
जांचकर्ताओं का कहना है कि रेने जोशिल्डा ने फर्जी ईमेल आईडी, VPN, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का इस्तेमाल कर फर्जी ईमेल भेजे, जिनमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम ( Narendra Modi Stadium ), बीजे मेडिकल कॉलेज ( BJ Medical College ) और अहमदाबाद के कई स्कूलों समेत प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर बम विस्फोट की धमकी दी गई थी. पुलिस ने कहा,'उसे फंसाने के लिए उसने अलग-अलग ईमेल आईडी बनाईं, जिनमें से कुछ प्रभाकर के नाम पर थीं.'

'अगर आप बचा सकते हैं तो स्टेडियम को बचा लें'
मामला 3 जून को अहमदाबाद के सरखेज पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR से शुरू हुआ, जब एक स्कूल को धमकी भरा मेल मिला था. अगले कुछ दिनों में कई ईमेल सामने आए, जिनमें दावा किया गया कि अलग-अलग संस्थानों में बम लगाए गए हैं. ऐसे ही एक ईमेल में लिखा था, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम सफलतापूर्वक लगाया गया. अगर आप बचा सकते हैं तो स्टेडियम को बचा लें.'

आरोपी की कैसे हुई  पहचान?
रेनी जोशिल्डा ने महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल समेत 12 राज्यों में वीआईपी विजिट्स और धार्मिक आयोजनों के वक्त को ध्यान में रखते हुए ईमेल भेजे थे. जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्नत उपकरणों के इस्तेमाल के बावजूद, एक छोटी सी तकनीकी चूक की वजह से उसकी पहचान हो गई. पुलिस ने बताया, 'हम उसे लंबे वक्त से ट्रैक कर रहे थे. वह बहुत होशियार थी और उसने अपना वर्चुअल ट्रेल नहीं बताया, लेकिन उसकी एक छोटी सी गलती की वजह से हमने उसे ट्रैक किया और चेन्नई में उसके घर से पकड़ लिया.' पुलिस ने उसे धमकियों से जोड़ने वाले अहम डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए.

Read More
{}{}