trendingNow11910093
Hindi News >>crime
Advertisement

Crime News: दिल्ली में कंझावला जैसा कांड फिर आया सामने; लुटेरों ने टैक्सी ड्राइवर को 200 मीटर तक घसीटा; हुई मौत

Delhi Crime News: इस मामले ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को कंझावला की घटना को याद दिला दिया, जब इस साल जनवरी में अंजलि नाम की लड़की को इसी तरह कई किलोमीटर तक घसीटा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

Crime News: दिल्ली में कंझावला जैसा कांड फिर आया सामने; लुटेरों ने टैक्सी ड्राइवर को 200 मीटर तक घसीटा; हुई मौत
Neeraj Gaur|Updated: Oct 11, 2023, 01:53 PM IST
Share

Taxi Driver dragged: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक टैक्सी ड्राइवर को लूटने के बाद 200 मीटर तक घसीटा गया. इसके बाद टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई. इस मामले ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को कंझावला की घटना को याद दिला दिया, जब इस साल जनवरी में अंजलि नाम की लड़की को इसी तरह कई किलोमीटर तक घसीटा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.

दिल्ली से पॉश इलाके की घटना

टैक्सी ड्राइवर के साथ लूट और उसके बाद कार से घसीटने का मामला दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज का है, जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी देर रात करीब 11.30 बजे इसकी सूचना मिली. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो टैक्सी ड्राइवर गंभीर हालत में सड़क पर मिला और उसकी सिर में चोट लगी थी.

लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने घसीटा

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जांच में लूट की बात सामने आई है. पुलिस जांच में पता चला है कि टैक्सी ड्राइवर की कार को बदमाश लूट रहे थे. कार लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने टैक्सी ड्राइवर पर हमला किया और फिर करीब 200 मीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

कंझावला में अंजलि की घसीटने के बाद हुई थी मौत

इससे पहले इस साल 1 जनवरी को भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब दिल्ली के कंझावला में अंजलि नाम की लड़की को करीब 12 किलोमीटर तक उसकी स्कूटी के साथ घसीटा गया था. इसके बाद उसी मौत हो गई थी और उसका शव काफी खराब हालत में मिला था.

Read More
{}{}