trendingNow11888224
Hindi News >>crime
Advertisement

Delhi: दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे चोर, 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब

Theft in Jewellery Showroom: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भोगल इलाके में ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

Delhi: दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचे चोर, 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब
Raju Raj|Updated: Sep 26, 2023, 01:27 PM IST
Share

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां जंगपुरा के भोगल इलाके में चोरों ने ज्वैलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये के गहने चुरा लिए. बताया जा रहा है कि चोरों ने हीरे और सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया. जिस समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय शोरूम बंद था. मामले की सूचना मिलते ही निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.

दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रांग रूम में पहुंचे चोर

पुलिस ने बताया कि जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है और रविवार रात को दिल्ली के भोगल इलाके में स्तिथ उमराव ज्वेलर्स (Umrao Jewellers) को बंद करने के बाद जब शोरूम के मालिक मंगलवार को दुकान पहुंचे तो इसका पता लगा. पुलिस को शक है कि चोरी रविवार को हुई होगी. बताया जा रहा है कि चोर शोरूम की दीवार में छेद कर शोरूम के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचे और करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गायब कर दिया.

शोरूम खोलते ही उड़ गए मालिक के होश

उमराव ज्वेलर्स (Umrao Jewellers) के मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी सारी ज्वैलरी गायब थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

Read More
{}{}