trendingNow12849718
Hindi News >>crime
Advertisement

मुंबई में 'दृश्यम' स्टाइल में मर्डर... बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव दफनाकर बिछा दी टाइल्स

Mumbai Crime: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को घर में दफनाकर ऊपर से टाइल्स लगा दी. 

 मुंबई में 'दृश्यम' स्टाइल में मर्डर...  बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव दफनाकर बिछा दी टाइल्स
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 21, 2025, 08:41 PM IST
Share

Mumbai Crime: फिल्में अक्सर समाज का आईना कही जाती हैं, लेकिन कभी-कभी यही फिल्में मुजरिमों को जुर्म करने के तरीके भी सिखा देती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा से सामने आया है, जहां 'दृश्यम' फिल्म की तरह एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल कर दिया.  कत्ल के बाद दोनों ने शव को घर में ही दफनाकर ऊपर टाइल्स बिछा दी, ताकि किसी को शक न हो. फिलहाल, पत्नी और उसका प्रेमी दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मृतक की हुई पहचान

हैरान कर देने वाला यह मामला नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में स्थित साई वेल्फेयर सोसायटी की एक चॉल का है. पुलिस के मुताबिक, यह हत्या करीब 10 से 15 दिन पहले की गई थी. मृतक की पहचान विजय चव्हान के रूप में हुई है. 

भाई का सबसे बुरा डर सच साबित हुआ

खबरों के मुताबिक, 35 वर्षीय विजय चव्हाण पिछले 15 दिनों से लापता था. वह अपनी 28 साल की पत्नी कोमल चव्हाण के साथ मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर नालासोपारा पूर्व के गडगापाड़ा इलाके में रहता था, जहां उनकी हत्या की गई.  पिछलेस कई दिनों से अपने भाई विजय ढूंढ़ रहे उसके भाई जब सोमवार की सुबह उसके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फर्श पर लगी कुछ टाइलें बाकी टाइलों के रंग से मेल नहीं खा रही थीं. इसके बाद शक होने पर उन्होंने अलग-अलग रंग की टाइलें हटाईं, तो देखा कि उनके नीचे एक बनियान दबी हुई थी और दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

विजय के भाई का सबसे बुरा डर सच साबित हुआ और पुलिस को उनके भाई का शव टाइल्स के नीचे दबा हुआ मिला. पुलिस को शक है कि विजय चव्हाण की हत्या कोमल ने की है, जो दो दिनों से लापता है और उसने अपने पड़ोसी मोनू के साथ मिलकर हत्या की है. दोनों कथित तौर पर प्रेम संबंध में हैं और अब इस मामले में मुख्य संदिग्ध भी हैं.

Read More
{}{}