trendingNow12720701
Hindi News >>crime
Advertisement

मर्डर-किडनैप-स्मगलिंग...इन शहरों में होता है मौत का सौदा! ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सिटी

10 Most Dangerous Cities in Europe: यूरोप ने 10 सबसे खतरनाक की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में ब्रिटेन के दो शहर भी शामिल हैं. वहीं, इनमें से छह सबसे खतरनाक शहर फ्रांस में हैं. चलिए जानते हैं यूरोप के 10 सबसे खरनाक शहर कौन-कौन से हैं.

मर्डर-किडनैप-स्मगलिंग...इन शहरों में होता है मौत का सौदा! ये हैं दुनिया की 10 सबसे खतरनाक सिटी
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 17, 2025, 05:08 PM IST
Share

10 Most Dangerous Cities in Europe: पूरी दुनिया से हर रोज जुर्म की कई घटनाएं सामने आती हैं. इनमें रेप, मर्डर, रॉबरी, किडनैप की सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं. इसी बीच, यूरोप ने एक हैरतअंगेज लिस्ट जारी की है, जिसमें यूरोप के 10 सबसे खतरनाक शहरों के नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में ब्रिटेन के दो शहर भी शामिल हैं. इनमें से छह सबसे खतरनाक शहर फ्रांस में हैं. वहीं,  मार्सिले सबसे खतरनाक शहर है. यह शहर मादक पदार्थों ( Narcotics )  से जुड़े जुर्म की वजह से टॉप पर है, जिसमें 47 लोगों की जान चली गई और 118 लोग जख्मी हो गए.

वहीं, ब्रिटेन के दो शहर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. कोवेंट्री को दूसरा सबसे खतरनाक शहर माना गया. पुलिस ने मार्च 2024 की शुरुआत से साल के आखिर तक 385 अलग-अलग चाकू से संबंधित क्राइम दर्ज किए. इस दौरान प्रति 100,000 लोगों पर 346.7 की क्राइम रेट भी दर्ज की.

वेस्ट मिडलैंड्स शहर क्राइम रेट में इजाफा
जबकि क्षेत्र के औसत की तुलना में वेस्ट मिडलैंड्स शहर में कुल क्राइम रेट 25 फीसदी ज्यादा है. इस बीच, तीसरे नंबर पर मौजूद बर्मिंघम में पूरे ब्रिटेन में चाकू रखने की सबसे ज्यादा संख्या थी. पिछले तीन सालों के रिकॉर्ड को देखें तो 5,880 घटनाएं हुईं.  

चौथे नंबर पर नेपल्स है, जो बदनाम कैमोरा का होमटाउन है. इस शहर के मुजरिम अंडरवर्ल्ड पर राज करता है. हाल के सालों में हिंसक अपराध और ड्रग तस्करी के अपराधों में फिर से वृद्धि देखी गई है. पांचवें नंबर पर फ्रांस के मोंटपेलियर की बात करें तो यहां भी गैंग हिंसा और ड्रग से जुड़े अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है.

यूरोप के इन चार शहरों में  50 फीसदी बढ़ गई गिरफ़्तारियां
बेल्जियम का लीजश हर भी सबसे खतनाक सिटी में शामिल है. लेकिन  द सन के अनुसार, इन्हें कानून प्रवर्तन टार्गेट ऑपरेशन्स के ज़रिए कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है. लिस्ट के अंतिम चार में ग्रेनोबल, नैनटेस, पेरिस और ल्योन शामिल हैं, जहां पिछले साल ड्रग तस्करी के लिए गिरफ़्तारियां लगभग 50 फीसदी बढ़ गई थीं.

BCC की डॉक्यूमेंट्री में हुआ खुलासा
BCC की एक नई डॉक्यूमेंट्री में पूर्व फुटबॉलर एश्ले कैन को मार्सिले के अंधेरे आपराधिक अंडरवर्ल्ड ( Dark Criminal Underworld ) की खोज करते हुए दिखाया गया है, जहां उन्होंने एक हिटमैन से सिर्फ 15,000 यूरो (12,848 पाउंड) के लिए एक कॉन्ट्रैक्टर को उड़ाने की बात कही थी.

एशले ने द सन को बताया, 'नशे की लत में गिरफ्त बच्चे स्नैपचैट ऐप के माध्यम से नशीली पदार्थों का ऑर्डर करते हैं, डीलर शहर भर में स्कूटर पर सवार होकर इसकी डिलीवरी करता है. यह काफी डरावना है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं होता कि वे कितने संगठित हैं, लेकिन मुझे यह पता लगाना अच्छा लगा.'

Read More
{}{}