trendingNow12507575
Hindi News >>crime
Advertisement

बेटी के बॉयफ्रेंड पर बाप आगबबूला, पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर रॉड से पीट डाला; हुई ऐसी हालत

Crime News: गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी पर ऐसा हमला किया कि उसकी बड़ी मुश्किल जान बची है. बताया जा रहा है कि पहले उसने कार से टक्कर मारी और फिर रॉड से उसपर हमला किया. 

बेटी के बॉयफ्रेंड पर बाप आगबबूला, पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर रॉड से पीट डाला; हुई ऐसी हालत
Tahir Kamran|Updated: Nov 09, 2024, 07:56 PM IST
Share

अहमदाबाद: लड़का और लड़की के बीच प्यार-मोहब्बत की घटना को जानकर कई बार परिवार वाले गुस्से में आ जाते हैं और कई बाहर हैरान कर देने वाली हरकतें कर देते हैं. कभी-कभी खबरें भी आती हैं कि लड़की के परिवार वालों की तरफ से ऐसी हरकत कर दी जाती है जिसकी वजह से खबरें बन जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक खबर के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां एक पिता ने अपनी बेटी से प्यार करने वाले लड़के की मारने की कोशिश की है. 

जाति की वजह से नाराज था पिता

बताया जा रहा है कि एक 25 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी प्रेमिका के पिता ने पहले उसको कार से टक्कर मारी और फिर उसके बाद रॉड से हमला करके बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी को इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को वस्त्रापुर पुलिस ने घायल की शिकायत के बाद कथित हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया. शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि उसकी प्रेमिका के पिता जातिगत मतभेदों के कारण उनके रिश्ते के सख्त खिलाफ थे. 

यह भी पढ़ें: बात नहीं मानी तो मौलाना ने पार की हदें, छात्र के प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च, गर्म लोहे से दागा

पड़ोसी है प्रेमी-प्रेमिका

शिकायत उसने बताया कि प्रेमिका उसके पड़ोस में ही रहती है. गुरुवार शाम को जब वह व्यक्ति अपने दो दोस्तों से मिलने उसके घर के पास गया, तो उसने देखा कि प्रेमिका का पिता एक कार में तेजी से उसकी ओर आ रहा है. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता आरोपी ने कार से उसे टक्कर मार दी, जिससे उसका दाहिना टखना घायल हो गया. इसके बाद उसने कथित तौर पर उस पर लोहे की रॉड से हमला किया और चला गया. इस व्यक्ति के दाहिने पैर में कई फ्रैक्चर आए और माथे पर आठ टांके लगे.

छत्तीसगढ़ में प्रेमी ने प्रेमिका के पिता की हत्या

एक ऐसी ही खबर छत्तीसगढ़ से सामने आई है. हालांकि यहां पर मामला उलटा है. यहां एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या ही कर डाली है. बताया जा रहा है कि लड़के अपनी प्रेमिका से मिलने आता था, जिसका विरोध उसके पिता करते थे. पिता की तरफ से किए जा रहे विरोध से गुस्से में आकर प्रेमी ने यह कदम उठाया. हालांकि इस खबर एक मोड़ यह भी है कि लड़का जिस प्रेमी से मिलने आता था वो शादीशुदा थी. यह घटना छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की बताई जा रही है. 

Read More
{}{}