Chief Justice iPhone theft: गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल के दो आईफोन चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना 26 जनवरी को देहरादून के मसूरी रोड स्थित फुटहिल गार्डन में हुई जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं. इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
शादी समारोह के दौरान चोरी
दरअसल चीफ जस्टिस के फोन चोरी होने की शिकायत गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने पुलिस में दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शाम करीब 4:45 से 5:15 के बीच दोनों फोन चोरी हो गए. चोरी हुए फोन में से एक जस्टिस सुनीता अग्रवाल का निजी फोन था, जबकि दूसरा गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय द्वारा खरीदा गया था.
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत मिलने के बाद देहरादून पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और शादी में आए लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सर्विलांस की मदद से भी फोन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
आईफोन मॉडल और नंबर पुलिस को सौंपे
शिकायतकर्ता मूलचंद त्यागी ने चोरी हुए आईफोन के मॉडल और संपर्क नंबर की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द फोन बरामद करने की अपील की है और इस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. हालांकि, अब तक चोरी हुए मोबाइलों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
धारा 303(2) के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है जो चोरी से संबंधित मामलों पर लागू होती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस चोरी का खुलासा करेंगे और दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.