trendingNow12680229
Hindi News >>crime
Advertisement

Gujarat: गुजरात में दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग, बेटी के प्यार से नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट

Gujarat Honor Killing: गुजरात के भावनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह दूसरी जाति के युवक से प्यार करती थी.

Gujarat: गुजरात में दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग, बेटी के प्यार से नाराज पिता ने उतारा मौत के घाट
Gunateet Ojha|Updated: Mar 13, 2025, 09:19 PM IST
Share

Gujarat Honor Killing: गुजरात के भावनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 19 वर्षीय बेटी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह दूसरी जाति के युवक से प्यार करती थी. इस हत्या में पिता को उसके भाई का भी साथ मिला. और दोनों ने मिलकर लड़की का गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस उपाधीक्षक मिहिर बरैया के अनुसार आरोपी पिता दीपक राठौड़ अपनी बेटी के प्रेम संबंध से बेहद नाराज था. गुस्से में आकर उसने अपनी छोटी बेटी की मौजूदगी में बड़ी बेटी का गला घोंट दिया. हत्या के बाद छोटी बेटी को धमकी भी दी गई कि अगर उसने अपनी बहन की राह अपनाई तो उसका भी यही अंजाम होगा.

जल्दबाजी में किया अंतिम संस्कार

हत्या के बाद दीपक राठौड़ ने अपने भाई लालजी राठौड़ की मदद से शव का जल्दबाजी में गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया ताकि किसी को शक न हो. जब रिश्तेदारों ने लड़की के बारे में पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसने जहर खा लिया था. लेकिन जब गहराई से पूछताछ की गई तो दीपक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिससे रिश्तेदारों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई

सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान दीपक और उसके भाई के बयानों में कई विरोधाभास पाए गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है जहां परिवार की इज्जत बचाने के नाम पर एक मासूम लड़की की जान ले ली गई.

समाज में बढ़ रही ऑनर किलिंग की घटनाएं

यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रेम संबंधों को लेकर इस तरह की बर्बर हत्या की गई हो. देशभर में ऑनर किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जहां परिवार अपनी झूठी शान की खातिर अपने ही बच्चों की जान ले रहे हैं. इस तरह की घटनाएं समाज में चिंता का विषय बनती जा रही हैं और इस पर सख्त कानून लागू करने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}