Assam News: असम के मशहूर कामाख्या मंदिर को लेकर एक टीवी न्यूज़ एंकर द्वारा झूठा दावा करना भारी पड़ गया है. एंकर के दावे में मंदिर में 'नर बलि' यानी इंसान की बलि की बात कही गई थी, जो अब पुलिस जांच के घेरे में आ चुका है. टीवी न्यूज़ एंकर ने एक लाइव शो के दौरान दावा किया था कि असम के कामाख्या मंदिर में 'नर बलि' दी जाती है. यह दावा उन्होंने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी के रिश्तेदार के साथ लाइव बातचीत के दौरान किया था. राजा रघुवंशी की इस साल की शुरुआत में मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी और उनके प्रेमी ने हत्या कर दी थी. इस मामले में रघुवंशी की कजिन सृष्टि रघुवंशी से एंकर ने बातचीत की थी. इसी बातचीत में हिंदू तीर्थस्थल को लेकर आपत्तिजनक बात कही गई.
अब गुवाहाटी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में उस न्यूज़ एंकर और सृष्टि रघुवंशी दोनों को समन भेजा है. पुलिस का कहना है कि कामाख्या मंदिर जैसे पूजनीय स्थल के बारे में इस तरह का झूठा और अपमानजनक दावा करना गंभीर मामला है. हालांकि, अभी तक न तो एंकर का नाम सामने आया है और न ही चैनल का.
ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर जैन ने क्या कहा?
गुवाहाटी सिटी पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर अंकुर जैन के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद एंकर और राजा रघुवंशी की चचेरी बहन दोनों को 23 और 24 जून को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने आज तक ऐसा नहीं किया है.
ऑन एयर क्या हुआ था?
एंकर, जो एक नेशनल अंग्रेजी समाचार चैनल से है. उन्होंने मेघालय में राजा के शुरुआती लापता होने के बारे में सृष्टि का इंटरव्यू कर रहा था. इसी दौरान एंकर ने दावा किया कि मेघालय के पड़ोसी राज्य असम में मंदिर में मानव बलि प्रथा के रूप में दी जाती है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि सृष्टि ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान एंकर की टिप्पणियों से कथित तौर पर सहमति जाहिर की थी.
इन झूठे दावों के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ने पर चैनल और सृष्टि ने माफी मांगी. एफआईआर में कहा गया है कि एंकर और सृष्टि अपने झूठे दावे के लिए किसी सोर्स, Religious Authority या ऐतिहासिक प्रमाण का हवाला नहीं दे सके. एंकर ने स्पष्ट रूप से जानकारी को तथ्य के रूप में पेश किया.
राजा रघुवंशी मर्डर केस
राजा रघुवंशी की हत्या कई हफ़्तों तक सुर्खियों में रही थी. क्योंकि पुलिस जांच में पता चला कि राजा (29) का कत्ल उसकी पत्नी सोनम ने मई महीने में अपने हनीमून के लिए मेघालय जाने के कुछ ही दिनों बाद कर दिया था. पुलिस ने पाया कि सोनम, उसके प्रेमी राज और उसके साथियों ने राजा का कत्ल किया था.