Telangana News: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पति के कथित उत्पीड़न से परेशान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने अपने घर पर सुसाइड कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति ने अपने परिवारों की सहमति से 6 महीने पहले ही गोवा में प्रेम विवाह किया था.
देविका विकाराबाद जिले की रहने वाली थी और वो एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद हाईटेक सिटी में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी कर रही थी. वहीं उसकी मुलाकात सतीश से हुई, जो आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था.
परिवार के आरोप
पुलिस ने बताया कि महिला की मां ने अपनी शिकायत में अपने दामाद पर इल्जाम लगाया है कि वह उनकी बेटी पर उनके नाम पर रजिस्टर्ड मकान का स्वामित्व अपने नाम करने के लिए दबाव डाल रहा था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न सहन न कर पाने की वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने बताया कि महिला और उसका पति दोनों एक ही सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे और पिछले दो सालों से एक-दूसरे को जानते थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को टीवी रिमोट को लेकर दंपति के बीच बहस हुई, जिसके बाद पति घर से चला गया. रायदुर्गम पुलिस थाने के एक अफसर ने बताया कि अगली सुबह जब वह लौटा तो उसने अपनी पत्नी को मृत पाया, जिसने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी. इस बीच, महिला के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि उसके पति द्वारा दहेज के लिए उसे परेशान किया जा रहा था.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. परिवार की शिकायत पर सतीश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ( भाषा इनपुट के साथ )