trendingNow12148699
Hindi News >>crime
Advertisement

Tamilnadu: कौन है जफर सादिक, जिसने देश के बाहर भेजी दी 2000 करोड़ की ड्रग्स

Tamilnadu Crime: फिल्म जगत में ड्रग्स का नेटवर्क एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. अब टॉलीवुड में ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. जांच में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के बारे में चौंका देने वाली हकीकत सामने आई है.

Tamilnadu: कौन है जफर सादिक, जिसने देश के बाहर भेजी दी 2000 करोड़ की ड्रग्स
Gunateet Ojha|Updated: Mar 09, 2024, 07:12 PM IST
Share

Tamilnadu Crime: फिल्म जगत में ड्रग्स का नेटवर्क एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. अब टॉलीवुड में ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है. जांच में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर के बारे में चौंका देने वाली हकीकत सामने आई है. आरोप है कि फिल्म इंडस्ट्री की आड़ में आरोपी प्रोड्यूसर लंबे समय से ड्रग्स तस्करी के कारोबार में लिप्त था. दावा यह है कि आरोपी अब तक 2000 करोड़ से भी अधिक की ड्रग्स विदेशों में सप्लाई कर चुका है. आइये आपको बताते हैं इस फिल्म प्रोड्यूसर के बारे में.

करोड़ों रुपये के ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा

तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जफर सादिक को करोड़ों रुपये के ड्रग्स तस्करी नेटवर्क के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सादिक की गिरफ्तारी तमिलनाडु में दो रेल यात्रियों और एक डंप यार्ड से 180 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन जब्त किए जाने के एक हफ्ते बाद सामने आई है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि सादिक जब्त किए ड्रग्स की तस्करी श्रीलंका में करने वाला था.

एनसीबी ने किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जफर सादिक को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फैले ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया है. सादिक पर 2,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी करने का आरोप है. ये ड्रग्स आरोपी ने कई देशों में भेजा है. गौर करने वाली बात यह है कि सादिक 2010 में राजनीति में भी प्रवेश कर चुका था. डीएमके में उसकी अच्छी पकड़ थी. उसे डीएमके के एनआरआई विंग में जिम्मेदारी भी मिली थी.

सादिक ने पूरे देश को चौंकाया

ड्रग्स नेटवर्क से सादिक तार जुड़े तो डीएमके ने उसे पार्टी से संस्पेंड कर दिया. सोशल मीडिया पर सादिक की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके बेटे व राज्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन के साथ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. एनसीबी की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने ड्रग्स के पैसों से 3 फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. उसने ड्रग्स का पैसा रियल इस्टेट में भी लगाया. आरोपी एक आलीशान होटल का मालिक भी है. आरोप है कि इस होटल को भी उसने ड्रग्स के पैसों से ही बनवाया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पिछले महीने 15 तारीख को एनसीबी ने स्पेशल सेल की मदद से तमिलनाडु के बसाई दारापुर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप बरामद हुई थी. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने जफर सादिक के नाम का खुलासा किया था. एनसीबी की जांच में सामने आया है कि सादिक ने पिछले 3 सालों में 45 बार साढ़े 3 हजार से ज्यादा कीमत की pseudoephedrine नाम की ड्रग्स विदेशों में भेजी है. मंगई नाम की तमिल फिल्म का पूरा प्रोडक्शन ड्रग मनी से हुआ.

अभी खुलेंगे और राज

एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि सादिक ने कई जगहों पर ड्रग मनी को इनवेस्ट किया है. पता लगाया जा रहा है कि उसने कहां-कहां ड्रग्स के पैसों का इस्तेमाल किया है. ड्रग्स के पैसों से सादिक ने एक होटल भी बनवाया है. सादिक से जुड़े फिल्म इंडस्ट्री के कुछ और नाम भी सामने आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सादिक ने सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को भी पैसे दिए थे. जिसमें से पांच लाख रुपए बाढ़ रिलीफ फंड में और दो लाख पार्टी फंड के लिए दिए गए.

Read More
{}{}