trendingNow12375283
Hindi News >>crime
Advertisement

Kannauj: नफरती यूनुस नाम पूछ कर ग्राहकों को देता था थूक वाला मसाज, गिरफ्तारी के बाद दुकान पर चला बुलडोजर

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाई की दुनाका का वीडियो सबको हैरान कर रहा है. यूनुस नाम के नाई की नफरत पर हर कोई माथा पीट रहा है. उसने अपन ग्राहकों का नाम पूछा और अपने हिसाब से उन्हें थूक वाला मसाज दिया.

Kannauj: नफरती यूनुस नाम पूछ कर ग्राहकों को देता था थूक वाला मसाज, गिरफ्तारी के बाद दुकान पर चला बुलडोजर
Gunateet Ojha|Updated: Aug 09, 2024, 02:42 AM IST
Share

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नाई की दुनाका का वीडियो सबको हैरान कर रहा है. यूनुस नाम के नाई की नफरत पर हर कोई माथा पीट रहा है. उसने अपन ग्राहकों का नाम पूछा और अपने हिसाब से उन्हें थूक वाला मसाज दिया. इसका वीडियो भी बनाया.. यहीं उसने गलती कर दी. वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा खड़ा हो गया. आरोपी यूनुस की गिरफ्तारी तो हुई ही साथ ही प्रशासन ने उसकी दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

ग्राहकों से नाम पूछता था

आपने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जिसमें कोई रोटी पर थूक रहा है, कोई फल और सब्जियों पर थूक कर ग्राहकों को बेच रहा है. बीमार मानसिकता के ये लोग जगह-जगह पाए जाते है. इस तरह के वीडियो आपने देखे होंगे. कट्टरपंथ की आड़ में लिपटा ऐसा ही एक मानसिक बीमार बार्बर कन्नौज में दुकान चला रहा था. जो ग्राहकों को थूक मसाज दे रहा था. थूक जिहाद को अंजाम देने से पहले वो बकायदा ग्राहकों से नाम पूछता था. वो ग्राहकों से कहता था कि चेहरे पर चमक आ जाएगी. लेकिन उसकी इन बातों के पीछे उसका थूक कांड छिपा था. 

थूक लगाकर ग्राहकों के साथ घिनौनी करतूत

थूक कांड वाला वायरल हो रहा लेटेस्ट वीडियो कन्नौज का है और मसाज करने वाले शख्स का नाम है मोहम्मद यूनुस. लेकिन मसाज के नाम पर मोहम्मद युनूस थूक लगाकर ग्राहकों के साथ घिनौनी करतूत करता था. इसकी हिम्मत देखिए कि इसने खुद ही वीडियो भी बनाया. और आखिर में थम्सअप भी किया. लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ.. हिंदू संगठनों ने इसपर कड़ा एक्शन लेने की मांग कर दी.

यूनुस को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया

मोहम्मद युनूस के इस थूक कांड से समझा जा सकता है कि इसके मन में कितनी नफरत भरी हुई थी. जिसकी अब गिरफ्तारी हो चुकी है. यूनुस को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है.  यूनुस की दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर वाली कार्रवाई की है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ प्रशासन बुलडोजर लेकर उस जगह पर पहुंचा जहां यूनुस दुकान में इस घिनौनी करतूत को अंजाम देता था. सभ्य समाज के ये वो असभ्य लोग हैं, जो हम सबके बीच ही रहते हैं और मौका मिलते ही अपनी घृणा वाली मानसिकता का परिचय दे देते हैं.

Read More
{}{}