trendingNow12705842
Hindi News >>crime
Advertisement

मेरी मौत सबक बने...भाजपा वर्कर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में कांग्रेस MLA पर लगाया ये आरोप

Karnataka BJP Worker Suicide Case: कर्नाटक के कोडागु में बीजेपी कार्यकर्ता विनय सोमैया ने शुक्रवार को स्थानीय दफ्तर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. विनय की उम्र करीब 30 साल थी. उन्होंने सुाइड करने से पहले एक नोट भी लिखा, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. उनकी मौत के बाद पूरे कोडागु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और भाजपा कार्यकर्ता इंसाफ की मांग कर रहे हैं. 

मेरी मौत सबक बने...भाजपा वर्कर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में कांग्रेस MLA पर लगाया ये आरोप
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 04, 2025, 05:54 PM IST
Share

Karnataka BJP Worker Suicide Case: कर्नाटक के कोडागु से एक हैरान करने मामला सामने आया है. यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता विनय सोमैया (Vinay Somaiah) ने शुक्रवार को स्थानीय दफ्तर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. विनय की उम्र करीब 30 साल थी. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट में उन्होंने बताया कि वह अपने ऊपर लगे आरोपों और अपमान को सहन नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

दरअसल, करीब दो महीने पहले एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने स्थानीय पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनपर आरोप लगाया था कि उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में कांग्रेस विधायक ए एस पोन्नन्ना (A S Ponnanna) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट की थीं. विधायक सीएम सिद्धारमैया के लीगल एडवाइजर  भी हैं. पुलिस ने इस मामले में व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन विनय को अरेस्ट कर लिया.  हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

उनकी मौत के बाद पूरे कोडागु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं और भाजपा कार्यकर्ता इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उनका इल्जाम है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया, बदनाम किया गया और मुजरिम के तौर पर पेश किया गया, जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

सुसाइ नोट में लिखा- 'मेरी मौत एक सबक बन जाए'
अपनी जान देने से कुछ वक्त पहले व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किए गए सुसाइ नोट में सोमैया ने लिखा था, 'मेरी मौत एक सबक बन जाए.' उन्होंने इल्जाम लगाया कि सियासी इंतकाम और अपमान के कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. उनके सुसाइड नोट में लिखा है, 'किसी की शिकायत के आधार पर आंख मूंदकर एफआईआर दर्ज करने के बजाय पुलिस को एफआईआर दर्ज करने से पहले पूरी तरह से जांच करनी चाहिए. यह मैसेज सभी सोशल मीडिया पर प्रसारित होना चाहिए ताकि कोई भी बेगुनाह शख्स राजनीतिक रूप से प्रेरित एफआईआर के कारण पीड़ित न हो.'

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा
सोमैया गुरुवार को पूर्वी बेंगलुरु के थानिसांद्रा में भाजपा दफ्तर पहुंचे, रात वहीं रुके और अगली सुबह खुदकुशी कर ली. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु पुलिस मामले की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी. नागवारा इलाके में भाजपा पदाधिकारी विनय सोमैया की खपदकुशी की हत्या पर मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कहा, 'पुलिस मामले की जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी. जांच के दौरान सच्चाई सामने आएगी और निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'

बीजेपी अध्यक्ष ने की ये मांग
राज्य बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र (B Y Vijayendra) ने इस मामले की जांच पारदर्शी तरीके करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों और दबावों की वजह से ऐसी संभावना है कि विनय ने राजनीति से प्रेरित FIR के कारण आत्महत्या कर ली होगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विनय सोमैया के आत्महत्या मामले की जांच बहुत पारदर्शी तरीके से की जानी चाहिए. भाजपा नेता ने राज्य सरकार की मांग है कि उन लोगों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए जिन्होंने इस हद तक मानसिक तनाव पैदा किया कि विनय सोमैया ने आत्महत्या कर ली.

Read More
{}{}