Bengaluru murder case : शादी-ब्याह यानी सात जन्म के बंधन को पता नहीं किसकी बुरी नजर लग गई है. फेरों के 24 घंटे बाद से लेकर 7 दिन, 15 दिन और 1 महीने तक भी लोग अपनी पत्नी या अपने पति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. घरेलू उत्पीड़न में आत्महत्या, घरेलू हिंसा से लेकर प्रताड़ना और दहेज हत्या के मामलों की बाढ़ सी आ गई है. समाज किस रफ्तार से गर्त में गिर रहा है इस चिंता से इतर पति-पत्नी के दशकों पुराने रिश्तों के अंत की खौफनाक और दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं. रिश्तों के खून की ताजा मिसाल कर्नाटक से आई जहां पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की हत्या में (Former Karnataka DGP Om Prakash murder case) घरेलू क्लेश का एंगल और पत्नी का हाथ होने की बात सामने आ रही है. पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है लेकिन हत्याकांड की जांच के बीच लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
हत्या से कुछ महीने पहले सिर पर पत्थर मारा था: रिपोर्ट
कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश को कुछ महीने पहले उनकी पत्नी पल्लवी द्वारा पत्थर से मारे जाने के बाद सिर में चोट आई थी. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की जघन्य हत्या की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ है. पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश द्वारा दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक उसके पिता, अपनी पत्नी द्वारा धमकाए जाने के बाद बहन सरिता के घर चले गए थे. हाल ही में उनकी बेटी कृति उनसे मिलने गई और वापस घर लौटने की गुहार लगाई थी. बेटी के कहने पर वो वापस लौटे थे लेकिन घर आने के कुछ ही घंटों के भीतर उनकी बेरहमी से हत्या हो गई.
'आई किल्ड मॉन्स्टर'
दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था. पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश के बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित घर लौटने के कुछ समय बाद, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच कथित तौर पर एक संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ, जिसे उन्होंने एक रिश्तेदार को दे दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद नाराज पल्लवी ने मिर्च पाउडर फेंका, पति को कुर्सी से बांधा और चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जांच में ये भी पता चला कि पल्लवी ने फिर एक अन्य रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल करके कहा, 'आई किल्ड द मॉन्स्टर' (मैंने राक्षस को मार दिया है). पल्लवी ने जिस महिला को फोन किया, उसने फौरन अपने पति को बात बताई तो उन्होंने पुलिस को कॉल किया और खुद घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामला दुनिया के सामने आया.