trendingNow12757541
Hindi News >>crime
Advertisement

गला घोंटा, बिजली का दिया झटका...कलयुगी बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

Bengaluru Crime News: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक बेटे ने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को धोखा देने के लिए उसने इस हत्या को एक हादसा बताते हुए कहा कि उसके पिता की मौत करंट लगने से हुई.  

गला घोंटा, बिजली का दिया झटका...कलयुगी बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
Md Amjad Shoab|Updated: May 14, 2025, 03:30 PM IST
Share

Karnataka Crime News: कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. 11 मई को हुई यह हत्या की यह घटना तब सामने आई जब पुलिस को मामले की जांच करने और मौके से सुरक्षा फुटेज की जांच करने के लिए कहा गया. वहीं, आरोपी ने पुलिस इस हत्या को एक हादसा बताते हुए कहा कि उसके पिता की मौत करंट लगने से हुई.  यह दर्दनाक घटना कर्नाटक के तुमकुरु जिले की है.

मृतक नागेश और उनके बेटे सूर्या 11 मई की रात को अपोलो आइसक्रीम फैक्ट्री में थे. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात करीब 1:45 बजे पिता और बेटे के बीच कहासुनी हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. वीडियो में 55 साल के नागेश को अपने बेटे को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. वह चप्पल निकालता है और सूर्या को उससे मारता है. फिर नागेश सूर्या को मारने के लिए डंडा उठाता है, जो अपने पिता को रोकने की कोशिश करता है.

इस दौरान सूर्या को एक सफेद कपड़ा पकड़े देखा जा सकता है. लेकिन  जैसे ही नागेश अपने बेटे की तरफ पीठ करता है, वह अपने पिता के गले में सफेद कपड़ा लपेटकर उसे जमीन पर धकेल देता है और गला घोंटकर पिता को मौत के घाट उतार देता है. घटना के बाद एक और आदमी जो सूर्या का दोस्त है उसके साथ आता है और यह सुनिश्चित करता है कि नागेश मर चुका है या नहीं.

बहन सविता को हुआ ये शक
इसके बाद इसे छिपाने के लिए दोनों दोस्तों ने डेड बॉडी को बिस्तर पर लिटा दिया और उसकी उंगलियों पर बिजली का झटका लगाया. पुलिस का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया कि ताकि ये हादसा लगे. लेकिन नागेश की बहन सविता को कुछ गड़बड़ का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गहन जांच शुरू हुई.

जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि नागेश की मौत कैसे हुई? सूर्या को उसके पिता की हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है. जबकि उसके दोस्त की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या पिता-पुत्र के बीच कोई झगड़ा चल रहा था.

Read More
{}{}