Kolkata News: कोलकाता से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, यहां एक मल्टीनेशनल कंसल्टिंग कंपनी के मैनेजर ने खुदकुशी कर ली. 50 साल के सीनियर मैनेजर द्वैपायन भट्टाचार्य ने बुधवार दोपहर न्यू टाउन स्थित कैंडोर टेकस्पेस स्थित अपने ऑफिस की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी.
दक्षिण कोलकाता के मुडियाली के रहने वाले भट्टाचार्य के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. जांच से पता चला है कि भट्टाचार्य अवसाद से जूझ रहे थे और मेडिसिन ले रहे थे. हालांकि, शुरुआती जांच में आत्महत्या का संकेत मिला है, लेकिन पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भट्टाचार्य हमेशा की तरह काम पर पहुंचे और अपने सिस्टम को लॉग इन भी किया. हालांकि, सहकर्मियों ने दावा किया कि वह पूरे दिन परेशान और विचलित दिखाई दिए. दोपहर के खाने के तुरंत बाद करीब 3 बजे कार्यालय टॉवर के बाहर पार्किंग स्थल पर उनका खून से लथपथ शव मिला. उनके परिवार ने अफसरों को यह भी बताया कि वह हाल के दिनों में तनाव में थे.
पुलिस के एक सीनियर अफसर ने क्या कहा?
बिधाननगर सिटी पुलिस के एक सीनियर अफसर ने कहा,'हम सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा था.' प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी के 1994 बैच (बीएससी भौतिकी) के पूर्व छात्र भट्टाचार्य अपने संगठन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे थे. ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्डों ने जोरदार धमाका सुनकर बाहर निकलकर देखा तो उन्होंने पाया कि भट्टाचार्य खून से लथपथ होकर मुंह के बल लेटे हुए थे.
पुलिस ने ममला किया दर्ज
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी और भट्टाचार्य को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके गैजेट की जांच कर रही है. अफसर ने कहा, 'टेक्नो सिटी पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.'