trendingNow12715769
Hindi News >>crime
Advertisement

कान में बालियां, सड़क पर डांस...अनपढ़ नौकरानी के कमेंट सेक्शन से खुली पोल, पहुंच गई जेल

Kolkata News: कोलकाता से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक घर में चुराए गए गहनों का पता YouTube के जरिए चला. जिसके बाद पुलिस ने चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है.

कान में बालियां, सड़क पर डांस...अनपढ़ नौकरानी के कमेंट सेक्शन से खुली पोल, पहुंच गई जेल
Abhinaw Tripathi |Updated: Apr 13, 2025, 04:29 PM IST
Share

Kolkata News: कोलकाता से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर एक घर में चुराए गए गहनों का पता YouTube के जरिए चला. खुद का गहना होने के संदेह के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने YouTube पर बनाए गए वीडियो में मौजूद सबूत के आधार पर चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. हालांकि चोरी का पता लगना इतना आसान नहीं था जानिए कैसे हुआ इसका खुलासा.

ऐसे हुआ एहसास
मामले को लेकर यूनिक पार्क से जुड़ी मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले पूर्णिमा मंडल नाम की नौकरानी को काम पर रखा था. हालांकि पिछले साल अक्टूबर में उसने अपनी नौकरी अचानक दी थी. उसके नौकरी छोड़ने के बाद मुखर्जी और उनके पति समीरन को एहसास हुआ कि घर से कुछ सोने की चीजें गायब हैं. हालांकि उन्होंने उस दौरान ज्यादा खोजबीन नहीं की. नौकरी छोड़ने के बाद मंडल YouTube पर शॉर्ट्स नाम से नई रील अपलोड करने में व्यस्त थी.

लेती थी मदद
 वह सड़कों पर भी नाचती और उन्हें अपलोड करती. हालांकि, अनपढ़ होने के कारण, वह कमेंट सेक्शन में कमेंट नहीं पढ़ पाती थी और अक्सर अपनी पूर्व मालकिन मदद लेती थी, इसी दौरान मालकिन ने वीडियो में देखा कि उसने उनके गहने पहने हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने आगे बताया कि अक्टूबर 2024 से मेरे घर से दो सोने की बालियां खो गई हैं. अप्रैल के पहले हफ़्ते में, मुझे पता चला कि मंडल ने मेरी खोई हुई सोने की बालियों में से एक पहनकर कई YouTube शॉर्ट्स वीडियो पोस्ट किए हैं.

वीडियो से हुआ खुलासा
इसके बाद उन्होंने वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर लिया और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई और कहा कि मुझे संदेह है कि जब वह मेरे घर में नौकरानी के रूप में काम कर रही थी, तब उसने मेरी दो सोने की बालियां चुरा ली थीं, उनके शिकायत करने के बाद परनश्री पुलिस ने मंडल के घर पर छापा मारा और न केवल मुखर्जी की दो बालियां बरामद कीं, बल्कि उसके पति की एक अंगूठी भी बरामद की.

हो रही है जांच
मामले को लेकर वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा हमने मामले की जांच की और मंडल के अन्य घरों से भी चोरी की गई वस्तुओं की कुछ और बरामदगी की उम्मीद कर रहे हैं. इसके बाद मुखर्जी ने कहा, सच कहूं तो, मुझे यह भी नहीं पता कि मेरी पूर्व नौकरानी ने कुछ और चुराया है या नहीं, क्योंकि मैं अपने पूरे घर की जांच नहीं कर सकती, लेकिन मैं आभारी हूं कि पुलिस ने मेरी शिकायत को गंभीरता से लिया और जल्दी से कार्रवाई की.

Read More
{}{}