trendingNow12660715
Hindi News >>crime
Advertisement

दो महिलाएं गंगा में फेंकने जा रही थी भारी भरकम सूटकेस, चैन खोलकर देखा तो होश उड़ गए

Kolkata Crime News: कोलकाता के हुगली नदी पर पुलिस ने दो महिलाओं को एक सूटकेस के साथ अरेस्ट किया है.  दोनों महिलाएं सूटकेस में डेड बॉडी फेंकने आई थीं. लेकिन स्थानीय लोगों ने शक होने पर इसकी पुलिस को दी. इसके बाद इसका खुलासा हुआ.

दो महिलाएं गंगा में फेंकने जा रही थी भारी भरकम सूटकेस, चैन खोलकर देखा तो होश उड़ गए
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 25, 2025, 08:18 PM IST
Share

Kolkata Crime News: कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोगों ने मंगलवार को सुबह दो महिलाओं को एक नीले-सफेद टैक्सी से उतरते देखा. उनके पास बैंगनी रंग का ट्रॉली सूटकेस था, जिसे वे नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन भारी होने के कारण वे इसे हिला भी नहीं पा रही थीं.

यह देखकर वहां एक्सरसाइज करने आए लोगों को शक हुआ तो मौके पर पहुंचे और महिलाओं सूटकेस बारे में सवाल पूछे, लेकिन महिलाओं ने जवाब देने से इनकार कर दिया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन सूटकेस खोला, तो अंदर उन्हें खून से लथपथ एक महिला का शव मिला.

वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी.'

शव की हुई पहचान 
पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा.' पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई, जबकि सूटकेस में बंद शव उनकी चाची सुमिता घोष का था.

लोगों ने पुलिस का किया विरोध 
उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. ( भाषा इनपुट के साथ )

Read More
{}{}