trendingNow12820725
Hindi News >>crime
Advertisement

कचरा गाड़ी में बैग और उसमें महिला की लाश, गर्दन से बंधे थे पैर; होश उड़ा देगी स्टोरी

Bengaluru murder: शनिवार रात को बेंगलुरु में स्केटिंग रिंक के पास कचरा ढोने वाले ट्रक के पीछे एक महिला का शव मिला. शुरुआती जांच से पता चलता है कि हत्या से पहले महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया होगा.

कचरा गाड़ी में बैग और उसमें महिला की लाश, गर्दन से बंधे थे पैर; होश उड़ा देगी स्टोरी
Shwetank Ratnamber|Updated: Jun 29, 2025, 11:29 PM IST
Share

Bengaluru woman found dead in garbage truck: बेंगलुरु में शनिवार देर रात नगर निगम के कचरा ट्रक में एक महिला का शव मिला, जिसके पैर उसकी गर्दन से बंधे हुए थे. शव को चन्नमनाकेरे स्केटिंग ग्राउंड के पास ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में पाया गया. महिला की उम्र करीब 25-30 साल बताई जा रही है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

रेप की आशंका

शव के परीक्षण के दौरान पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं. जिनकी बिनाह पर कहा जा रहा है कि उसकी हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार यानी यौन उत्पीड़न किया गया होगा.

मामले की जांच जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'उसके पैर उसकी गर्दन से बंधे हुए थे और शव को एक बैग में भरकर कचरा ट्रक में फेंक दिया गया था. बीबीएमपी कचरा ट्रक चालक ने इसे देखा और हमें सूचित किया. इसके आधार पर, हमने हत्या का मामला दर्ज किया है और जांच चल रही है. 

शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया होगा. वह एक निजी कंपनी की टी-शर्ट और एक जोड़ी पैंट पहने हुए पाई गई, लेकिन उसके शरीर पर कोई अंडरगारमेंट नहीं था. पुलिस के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग शव को फेंकने के लिए रात 12:30 से 12:40 के बीच एक वाहन में आए थे. चल रही जांच के हिस्से के रूप में इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है.

हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

नहीं थम रहे महिला अपराध के मामले

कोलकाता में एक डॉक्टर बेटी से हैवानियत का मामला अबतक तूल पकड़े हुए है. बंगाल में अब एक लॉ स्टूडेंट से रेप हुआ है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, आए दिन महिलाओं के प्रति अपराध रोकने के दावे किए जाते हैं, लेकिन अभी कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है.

Read More
{}{}