trendingNow12721000
Hindi News >>crime
Advertisement

करोड़ों का अवैध कारोबार, नाइजीरिया तक फैला नेटवर्क...महाराष्ट्र की 'ड्रग्स क्वीन' सबीना शेख गिरफ्तार

Mumbai Crime: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 'ड्रग्स क्वीन' के नाम से कुख्यात सबीना शेख को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम उसके पास से भारी मात्रा में कोकीन और नकदी बरामद की. बरामद कोकीन की इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपए आंकी गई है.

 करोड़ों का अवैध कारोबार, नाइजीरिया तक फैला नेटवर्क...महाराष्ट्र की 'ड्रग्स क्वीन' सबीना शेख गिरफ्तार
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 17, 2025, 09:58 PM IST
Share

Mumbai Crime: मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. यहां मीरा-भायंदर इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने 'ड्रग्स क्वीन' के नाम से कुख्यात सबीना शेख को भारी मात्रा में कोकीन और नकदी के साथ अरेस्ट किया. मीरा-भायंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (काशीमीरा) ने इस कार्रवाई में कुल 14.868 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी इंटरनेशनल बाजार में कीमत करीब 22.33 करोड़ रुपए आंकी गई है.

डीसीपी क्राइम ब्रांच अविनाश अंबुरे ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को खुफिया जानकारी मिली थी कि भायंदर पूर्व के मोतीलाल नगर में रहने वाली सबीना शेख अपने घर से ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क चला रही है. खबर की बुनियाद पर की गई रेड में पुलिस को सबीना के घर से 11.830 किलोग्राम कोकीन और 80,000 रुपए नकद बरामद हुए. इस कोकीन की अनुमानित कीमत 17.74 करोड़ रुपए है.

कई चौंकाने वाले खुलासे हुए
सबीना की गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन आगे बढ़ाई गई, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए. सबीना की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियाई नागरिक एंडी उबाबुदिके ओनींसे को अरेस्ट किया, जिसके घर से 2.604 किलोग्राम कोकीन (कीमत 3.90 करोड़ रुपए) और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त हुई है.

कैमरून नागरिक गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने वसई के एवरशाइन नगर से एक विदेशी महिला क्रिस्टाबेल एनजेई को भी अरेस्ट किया. उसके पास से 64.98 लाख रुपए की कोकीन, इंडियन करेंसी और विदेशी करेंसी (अमेरिकन डॉलर समेत) बरामद की गई. क्रिस्टाबेल एनजेई के बारे में पता चला कि वह कैमरून की नागरिक है.

पुलिस को है ये शक
पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है. यह भी पता किया जा रहा है कि उसके पास कानूनी कागजात हैं या नहीं. वहीं, पुलिस को शक है कि यह ड्रग्स हाई प्रोफाइल पार्टियों, इवेंट्स और विदेशी नागरिकों के बीच सप्लाई की जाती थी.

'ड्रग्स क्वीन' का नेटवर्क
 सबीना का नेटवर्क मुंबई, नवी मुंबई, पालघर, पुणे और नासिक तक फैला हुआ है. वह भारतीय नागरिक होने की वजह से बिना शक के बड़े नेटवर्क को संभालती थी और विदेशी सप्लायर्स के बीच एक अहम कड़ी है. इसी कारण से उसे 'ड्रग्स क्वीन' कहा जाता है.

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
क्राइम ब्रांच ने सबीना और अन्य मुल्जिमों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की कई धाराओं के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की है. पुलिस अब इस नेटवर्क के स्रोत, सप्लाई चैन और अन्य मुल्जिमों की तलाश में जुटी हुई है.

इनपुट- IANS
Read More
{}{}