trendingNow12866913
Hindi News >>crime
Advertisement

हंसिया, पेचकस, टेंपो और... डकैती डालने वाले अपने पास क्या-क्या रखते थे? 5 कुख्यात बदमाशों के पकड़ जाने पर हुआ बड़ा खुलासा

Maharashtra police five accused of robbery: पूरे मामले को लेकर लातूर पुलिस ने बताया, पिछले कुछ दिनों से लातूर के बॉर्डर स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को दर्ज किया जा रहा था. इस संदर्भ में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचनाएं जारी की थीं. जिसके बाद लोग पकड़े गए हैं, इनके पास बहुत कुछ बरामद हुआ है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो साभार: ग्रोक
प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो साभार: ग्रोक
krishna pandey |Updated: Aug 04, 2025, 01:56 PM IST
Share

Maharashtra News: पूरे मामले को लेकर लातूर पुलिस ने बताया, पिछले कुछ दिनों से लातूर के बॉर्डर स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को दर्ज किया जा रहा था. इस संदर्भ में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचनाएं जारी की थीं. जिसके बाद लोग पकड़े गए हैं, इनके पास बहुत कुछ बरामद हुआ है. महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश घरों में लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. लातूर जिले की औसा पुलिस की टीम ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी अवैध हथियारों के साथ घरों में डकैती और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने उनके पास से ऐसे हथियार बरामद किए, जो डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के काम आते हैं.

पांच लोग हुए गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान रेहान मुस्तफा शेख (20), अंवरखा जलाल खां पठान (24), हाफिज मुमताजुद्दीन शेख (36), सादेक मोहम्मद यासीन (44) और फारुख नबी शेख (27) के रूप में हुई है. सभी आरोपी महाराष्ट्र के बीड जिले के हैं और यह पहले भी कई अपराधों में शामिल रहे हैं.

डकैतों के पास क्या-क्या मिला सामान
लातूर जिले की औसा और भादा पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों के साथ 5 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे. उनके कब्जे से एक लोहे का हंसिया, एक धारदार चाकू, दो लकड़ी के डंडे, एक लोहे का क्रॉस, दो लोहे के कट्टे, एक स्टील रॉड, एक चौकोर स्टील पाइप, दो लोहे के पाइप, तीन नकली रेडियम वाहन नंबर प्लेट, एक लोहे की पट्टी, दो पेचकस, एक लोहे की चैन, एक ग्राइंडर मशीन, और एक अशोक लीलैंड कंपनी का टेंपो बरामद किया गया है.

डकैती से इलाका था परेशान
पूरे मामले को लेकर लातूर पुलिस ने बताया, पिछले कुछ दिनों से लातूर के बॉर्डर स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं को दर्ज किया जा रहा था. इस संदर्भ में पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचनाएं जारी की थीं. इस दौरान रविवार रात पुलिस को एक संदिग्ध वाहन दिखा, जिसमें कुछ लोग थे. पुलिस ने जब उन्हें पकड़ा तो उनके पास से कई सारे हथियार बरामद हुए. सभी हथियारों को सीज करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से करीब साढ़े सात लाख रुपए बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आगे की जांच जारी है. हमें उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. (इनपुट आईएएनएस से)

Read More
{}{}