trendingNow12686940
Hindi News >>crime
Advertisement

'पापा ड्रम में हैं...' पड़ोसियों को बताती थी मासूम बेटी; मजदूरों ने कुछ इस तरह ढूंढी लाश

Meerut Murder: मेरठ में नवी अफसर की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. हाल ही में मिली एक जानकारी के मुताबिक अफसर की बेटी पड़ोसियों कहा करती थी कि उसके पापा ड्रम में रखे हुए हैं. 

'पापा ड्रम में हैं...' पड़ोसियों को बताती थी मासूम बेटी; मजदूरों ने कुछ इस तरह ढूंढी लाश
Tahir Kamran|Updated: Mar 20, 2025, 07:27 AM IST
Share

Meerut Husband Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की बेरहम तरीके से की गई ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. उनके परिवार ने उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला के लिए फांसी की सजा की मांग की है. सौरभ की मां, रेनू देवी का आरोप है कि मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर दी, फिर उसकी लाश को एक कमरे में बंद कर दिया और ऐसे घूमने चली गई जैसे कुछ हुआ ही न हो.

कैसे खुला राज

सौरभ 4 मार्च से लापता था. यह भयानक जुर्म तब सामने आया जब मुस्कान के किराए के घर से भारी ड्रम हटाने के लिए मजदूर बुलाए गए. जब मजदूरों को ड्रम का वजन ज्यादा लगा तो उन्होंने मुस्कान से इसके बारे में पूछा. उसने लापरवाही से कहा कि इसमें घर का कचरा है, लेकिन जब मजदूरों ने ड्रम को हिलाने की कोशिश की, तो ढक्कन खुल गया और अंदर से तेज बदबू आने लगी. शक होने पर मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पापा को ड्रम में रख दिया है

जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, फिर शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया. मकान मालिक ने मुस्कान को घर खाली करने के लिए कहा था, तभी उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. रेनू देवी ने बताया कि शायद सौरभ की छोटी बेटी को भी इसके बारे में पता था. पड़ोसियों ने बताया कि वह कह रही थी, 'पापा को ड्रम में रख दिया है'. यह बात सुनकर परिवार को और भी गहरा सदमा लगा.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में

शरीर मिलने के बाद मुस्कान अपने मायके भाग गई. कहा जा रहा है कि उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना पहले ही बता दी थी. सौरभ की मां का कहना है कि मुस्कान के परिवार वाले इस हत्या को छुपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. मंगलवार को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पूरी जिंदगी समर्पित कर दी और बदले में क्या मिला?

सौरभ का परिवार गहरे सदमे में है. उसके माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मुस्कान के लिए समर्पित कर दी, लेकिन उसने उन्हें सबसे बड़ा धोखा दिया. रेनू देवी ने रोते हुए कहा,'मेरे बेटे ने अपनी नौकरी और परिवार सब छोड़ दिया, लेकिन उसी पत्नी ने उसे मार डाला.' दूसरी तरफ मुस्कान के माता-पिता ने सौरभ के परिवार को न्याय दिलाने की पूरी मांग की और कहा कि वे भी इस अपराध के लिए कठोर सजा चाहते हैं.

माता-पिता ने अपनाने से किया इनकार

इस बीच, मुस्कान के माता-पिता ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया है. उसकी मां, कविता रस्तोगी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वह पैदा ही न होती तो अच्छा होता.' पिता प्रमोद रस्तोगी ने भी सख्त सजा की मांग करते हुए कहा, 'मुस्कान को जीने का कोई हक नहीं, साहिल ने उसे बर्बाद कर दिया. वह नशे की आदी हो गई थी और उसका वजन भी कम हो गया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसने इतना बड़ा अपराध कर दिया.'

Read More
{}{}