trendingNow12796359
Hindi News >>crime
Advertisement

मुंबई में इस देश की महिलाओं ने फैलाई 'गंदगी', करती थीं ये घिनौना काम

Mumbai News: मुंबई पुलिस का ऑपरेशन अभी जारी है. इन महिलाओं को भारत आने के लिए 50 हजार रुपये से कुछ कम ही खर्च करने पड़ते हैं. यहां आते ही वो कुछ समय के अंडरग्राउंड हो जाती थीं.

मुंबई में इस देश की महिलाओं ने फैलाई 'गंदगी', करती थीं ये घिनौना काम
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 01, 2025, 01:12 PM IST
Share

Bangladeshi women in prosecution racket: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बीते दो सालों में अवैध रूप से भारत में रह रही 35 से ज्यादा बांग्लादेशी महिलाओं के खिलाफ एक्शन लिया जो मुंबई में सेक्स रैकेट चलाते हुए देह व्यापार में शामिल थीं. पुलिस ने बताया कि ये महिलाएं बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश कर ये काम कर रही थीं. पुलिस के अनुसार, इनमें से कई महिलाएं 20 साल से अधिक समय से मुंबई में रह रही थीं. ये महिलाएं काम की तलाश में बांग्लादेश से भारत आई थीं, लेकिन आर्थिक तंगी और अन्य कारणों के चलते सेक्स रैकेट की ओर मुड़ गईं.

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया प्लेन क्रैश के 15 दिन भी न बीते थे, टकरा गए 2 प्लेन; एक के विंग ने दूसरे की टेल को सलाद की तरह काट दिया

कहानियां हैरान कर देंगी

एक महिला ने बताया कि उसके परिवार में कैंसर के इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी. घर में कोई कमाने वाला न होने के कारण वह अवैध तरीके से भारत आई और इस धंधे में उतर गई. उधर एक अन्य महिला ने खुलासा किया कि पति के तलाक देने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उस पर आ गई. अच्छी कमाई के लिए वह भारत आई और वैश्यावृत्ति में शामिल हो गई.

25 साल की उम्र में दलदल में उतरीं

पुलिस ने बताया कि कई महिलाएं 25-26 साल की उम्र में इस धंधे में आती हैं, क्योंकि उम्र बढ़ने पर कमाई कम हो जाती है. कुछ महिलाओं ने बताया कि बांग्लादेश में दूसरी महिलाओं को अच्छा पैसा कमाते देख वे भी लालच में भारत चली आईं. महिलाओं को भारत आने के लिए 15-20 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसमें बॉर्डर पार कराने वाले एजेंट और फर्जी दस्तावेज बनवाने का खर्च शामिल है.

मुंबई पुलिस का एक्शन जारी

मुंबई पुलिस लगातार अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पकड़ी गई महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी. साथ ही, बॉर्डर सिक्योरिटी और फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क पर भी नजर रखी जा रही है. (आईएएनएस)

 

Read More
{}{}