Mumbai News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़के को तलवार से हमला करते हुए देखा जा सकता है. ये बस, ऑटोरिक्शा, पानी के टैंकर पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. यह घटना मुंबई के भांडुप के मिनिलैंड सोसाइटी टैंक रोड पर हुई. घटना के बाद पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में, लड़का गुस्से में चिल्लाता हुआ और व्यस्त सड़क के बीच में एक बेस्ट बस की विंडशील्ड पर बार-बार हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास खड़े लोग उसे देख रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में ये लड़का कई ऑटोरिक्शा और एक मिनी ट्रक की विंडशील्ड को नुकसान पहुंचाता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़के के इस खौफनाक कदम से सब डरे- सहमे हुए हैं. हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
चाचा की डांट से था परेशान
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि लड़का अपने चाचा की डांट की वजह से काफी ज्यादा परेशान था. चाचा ने लड़के को क्यों डांटा, इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि लोकमत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लड़का इसलिए परेशान था क्योंकि उसके चाचा ने उसे चोर कहा था. वहीं एफपीजे की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेस्ट बस पर हमला करते समय, उसने ड्राइवर को धमकाया और उसे गाड़ी चलाने से रोका.
(@Rajmajiofficial) April 19, 2025
दर्ज हुआ मामला
बेस्ट बस चालक ने भांडुप पुलिस में किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या का प्रयास और आपराधिक धमकी शामिल है. यह पहली बार नहीं था जब लड़का पुलिस के साथ मुसीबत में पड़ा हो. पिछले साल भी वह इसी पुलिस स्टेशन में तीन मामलों का सामना कर चुका है. एक पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि उसका पिता भी अपराधी है और नाबालिग के खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज हो चुके हैं.