trendingNow12761680
Hindi News >>crime
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में आतंकी अफजल गुरु का जिक्र

Mumbai Airport: मुंबई के ताज महल होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाल ही में बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल ID पर  भेजी गई है. 

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में आतंकी अफजल गुरु का जिक्र
Shruti Kaul |Updated: May 17, 2025, 12:50 PM IST
Share

Mumbai Airport Bomb Threat: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. अब तक कई आतंकियों का एनकाउंटर भी किया जा चुका है. वहीं इस हमले के बाद अब ताजे मामले में मुंबई के प्रसिद्ध ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल ID पर  भेजी गई है. 

मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली धमकी 
मुंबई एयरपोर्ट को इससे पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. वहीं इस बार भेजे गए धमकी भरे ईमेल में में कहा गया कि मुंबई एयरपोर्ट और ताजमहल पैलेस को बम से उड़ाया जाएगा. आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर की फांसी के हवाले से यह ईमेल किया गया है. इसमें अफजल गुरू की फांसी को अन्याय बताया गया है. धमकी के बाद से पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं.  

ये भी पढ़ें- सेना से कितना पैसा कमाते हैं पाकिस्तानी आर्मी प्रमुख आसिम मुनीर, भारत के मुकाबले ज्यादा या कम?

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां 
इस धमकी ने 26/11 को हुए आतंकी हमले की यादें वापस ताजा कर दी हैं. उस दौरान भी ताज होटल को निशाना बनाया गया था. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी मिल चुकी है,  हालांकि कई बार ये धमकियां बेकार भी साबित हुई हैं. खैर हर बार की तरह भी जांच एजेंसियां चौंकन्नी हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- अंटार्कटिका से दूर हो रहा खतरे का साया, NASA ने जगाई उम्मीद, टलेगी ये बड़ी मुसीबत!

कब-कब मिली धमकियां 
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2023 में एक ईमेल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल में 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर देने की मांग की गई थी, हालांकि जांच में वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला. इसके अलावा नंवबर 2024 में भी एक अक्षात कॉलर ने CISF कंट्रोल रूम को फोन कर मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि यह धमकी फेक साबित हुई थी. ऐसे ही मई 2024 में मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम कोताज महल पैलेस होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बाद में यहां कोई भी विस्फोटक नहीं मिला.

Read More
{}{}