trendingNow12649007
Hindi News >>crime
Advertisement

ननद और उसकी बहन से खार खाए थी भाभी, करा दिया ऐसा कांड; देखने वालों की रूह कांप गई

Crime news: ननद-भाभी के बीच झगड़ा पुश्तैनी घर में पानी फैलाने को लेकर शुरू हुआ. दोनों के बीच की तू-तू-मैं-मैं इतनी बढ़ी कि भाभी ने के दिल में जहर पनपने लगा और उसने बदला लेने के लिए अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया.

ननद और उसकी बहन से खार खाए थी भाभी, करा दिया ऐसा कांड; देखने वालों की रूह कांप गई
Shwetank Ratnamber|Updated: Feb 17, 2025, 12:44 AM IST
Share

Nanad Bhabhi News: ननद-भाभी में झगड़ा यूं तो आम बात है. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां झगड़े के बाद भाभी ने ननद पर कुत्ते से हमला करा दिया. मालकिन का इशारा मिलते ही पालतू कुत्ते ने दोनों ननद पर हमला कर दिया. खूंखार डॉगी ने अपने मजबूत जबड़े और कटीले दातों के प्रहार से दोनों को घायल कर दिया. इस तरह से भाभी जी ने अपनी ननदों से लड़ाई का ऐसा बदला लिया कि सुनने वालों की भी रूह कांप उठी.

देखने वालों के प्राण कांप गए

दरअसल ननद-भाभी के बीच झगड़ा पुश्तैनी घर में पानी फैलाने को लेकर शुरू हुआ. दोनों के बीच की तू-तू-मैं-मैं इतनी बढ़ी कि भाभी ने के दिल में जहर पनपने लगा और उसने बदला लेने के लिए अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया.

रिश्तों में बहा खून अब पुलिस सुलझा रही मैटर

पीड़ित ननद का दावा है कि उसे देखते ही भाभी ने अपने कुत्ते की जंजीर खोल दी और इशारा करके कुत्ते को हमले के लिए उकसाया. इस दौरान कुत्ते ने बबीता के पैर पर और उनकी बहन कमलेश के गाल पर काट लिया. दोनों लहूलुहान ननद अपना दुखड़ा लेकर घाव दिखाने पुलिस के पास पहुंची उसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने जैसे तैसे मामला संभाला अब कहा जा रहा है कि पुलिस का काम और सिरदर्द दोनों बढ़ गए हैं क्योंकि अब हमारी पुलिस घर के कलेश के दायरे में आने वाली ननद भाभी का आपसी लड़ाई-झगड़ा भी पूरी शिद्दत से सुलझाने में जुटी है.

ननद भौजाई न्यूज़ के मामले लगातार बढ़ रहे

पिछले हफ्ते भी ननद भौजाई की लड़ाई का एक मामला सामने आया था. तब बिहार के रोहतास में बच्चे की मौत की उस घटना ने माननता को झकझोर दिया था. ननद-भाभी के बीच के पारिवारिक झगड़े में 3 साल के मासूम बच्चे की बली चढ़ा दी गई.

बच्चे की हत्या का आरोप मामा-मामी पर लगा है. बच्चे के पिता ने कहा कि मामी ने अपने सगे भांजे को दूध रोटी खिलायी थी. उसमें चुपके से जहर मिला दी थी जिससे मौत हो गई. दिनारा के पड़रिया गांव में मारे गए बच्चे की पहचान सत्यम(3), पिता शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दिनारा थाना के धरकंधा गांव के रहने वाले शैलेंद्र सिंह की पत्नी अपने तीन वर्ष के पुत्र सत्यम को लेकर मायका गई हुई थी. मायका में ही किसी बात को लेकर मृतक सत्यम की मां तथा मामी में विवाद हो गया.

Read More
{}{}