trendingNow12768066
Hindi News >>crime
Advertisement

ऑनलाइन गेमिंग में लगा करोड़ों का चूना, कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

Mumbai news: ऑनलाइन गेमों को लेकर देशभर में एक से बढ़कर चौंकाने वाले मामले और शिकायतें आ रही हैं. क्या है पूरा मामला और आप कैसे इससे बच सकते हैं, आइए जानते हैं.

ऑनलाइन गेमिंग में लगा करोड़ों का चूना, कहीं आप तो नहीं करते ये गलती
Shwetank Ratnamber|Updated: May 22, 2025, 03:02 AM IST
Share

Businessman suffered 2.74 crore loss: नवी मुंबई के एक कारोबारी को ऑनलाइन गेमिंग के चलते करोड़ों का चूना लग गया. कारोबारी द्वारा  साइबर पुलिस स्टेशन में पीड़ित की रिपोर्ट कराने के बाद, अधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट के तहत धोखाधड़ी के लिए एफआईआर दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने तीन पत्ती और कैसीनो समेत ऑनलाइन गेम में भाग लेने के लिए satsport पर एक खाता बनाया. इस प्लेटफ़ॉर्म पर बंपर रिटर्न का वादा किया गया.

जिसके बाद फ्राड का शिकार हुए शख्स ने सट्टेबाजी के उद्देश्य से विभिन्न बैंक खातों में 3.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस तरह उनकी पंजीकृत प्रोफ़ाइल में जीत की भारी रकम दिखाई गई, जिससे उन्हें शुरुआत में 50 लाख रुपये निकालने की अनुमति मिल गई. हालांकि, जब उनके खाते में जीत की बची राशि दिखाई देना बंद हो गई, तो उन्होंने एप डेवलपर्स और गेमिंग कंपनी के मालिक से पूछताछ की तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देना शुरू कर दिया.

करोड़ों की चपत

अपने साथ हुए धोखे की भनक लगते ही पीड़ित ने संबंधित थाने में 2.75 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में शिकायत दर्ज कराई. साइबर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विशाल पाटिल ने कहा कि शिकायतकर्ता को अपनी जीती हुई रकम स्थानांतरित करने का प्रयास करते समय धोखाधड़ी की गतिविधि का संदेह हुआ. बैलेंस चेक करने के दौरान उनको हुए नुकसान की पुष्टि हो गई. क्योंकि उनके खाते में शेष राशि शून्य थी. आगे की जांच में पता चला कि गेमिंग प्लेटफॉर्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होता है, जिसकी पुष्टि वेबसाइट ऑपरेटर के वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से की गई है. अधिकारियों ने उन बैंक खातों की भी पहचान की है, जहां शिकायतकर्ता ने अपने सट्टेबाजी के पैसे ट्रांसफर किए थे. 

कहीं आप तो नहीं करते ये गलती

जुआं खेलना या सट्टा लगाना अच्छी आदत नहीं है. ऐसे में  अगर कोई बीच सड़क पर बैठकर मोबाइल पर पैसा लगा रहा है और आपको पैसे बनाने या कमाने का लालच दे रहा हो तो उससे उचित दूरी बनानी है. पैसे डबल या ट्रिपल होकर मिलेंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में आप समझदारी से काम लें और धोखे से बचें.

Read More
{}{}