trendingNow12118014
Hindi News >>crime
Advertisement

जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची महिला पुलिस इंस्पेक्टर, मारपीट के बाद बनाया बंधक

Odisha Crime News: मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है, जहां जुआ खेल रहे लोगों ने महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की.

जुए के अड्डे पर छापा मारने पहुंची महिला पुलिस इंस्पेक्टर, मारपीट के बाद बनाया बंधक
PTI Bhasha|Updated: Feb 19, 2024, 02:36 PM IST
Share

जुए का अड्डा चल रहा था और पुलिस दल ने अचानक छापेमारी की. लेकिन, इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. छापेमारी करने गई महिला पुलिस इंस्पेक्टर को ही स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया गया. मामला ओडिशा के बालासोर जिले का है, जहां जुआ खेल रहे लोगों ने महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट भी की.

जुआ खेल रहे लोगों ने महिला इंस्पेक्टर को कमरे में किया बंद

पुलिस के अनुसार, बालासोर के तलसारी मरीन पुलिस थाने की प्रभारी निरीक्षक (IIC) चंपावती सोरेन अपने तीन कर्मचारियों के साथ गश्त कर रही थीं. इस दौरान सूचना के आधार पर पुलिस के दल ने उदयपुर गांव के एक मकान में छापेमारी की, जहां जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने बताया कि कुछ स्थानीय लोग पुलिस दल को देखकर इकट्ठा हो गए और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिस अधिकारी को अन्य कर्मियों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया.

फिर इस तरह बची महिला पुलिस इंस्पेक्टर की जान

मामले की सूचना मिलने के बाद भोगराई पुलिस थाने और चंदनेश्वर चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद महिला पुलिस इंस्पेक्टर चंपावती सोरेन और उनके कर्मियों को बचाया. जलेश्वर के उप-मंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप साहू ने कहा कि जुआ खेले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईआईसी और उनके कर्मचारी वहां पहुंचे थे. गश्त के दौरान मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच बहस हो गई. स्थानीय लोगों ने आईआईसी के साथ धक्का-मुक्की की और उन्हें बंदी बना लिया.

एसडीपीओ दिलीप साहू ने कहा, 'मामले की जांच चल रही है. आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.' पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर अब तक लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}