trendingNow12818536
Hindi News >>crime
Advertisement

बेटियों की फीस के लिए नहीं थे पैसे, ऑनलाइन खुद की गंदी वीडियोज बेचने लगे मां-बाप

Hyderabad News:कई बार कुछ लोग आर्थिक तौर पर इतना कमजोर हो जाते हैं कि खुद को बेचने लग जाते हैं. हाल ही में हैदराबाद में एक इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां मां-बाप अपनी बेटियों की फीस के लिए खुद की सेक्सुअल वीडियोज बनाकर बेच रहे थे. 

बेटियों की फीस के लिए नहीं थे पैसे, ऑनलाइन खुद की गंदी वीडियोज बेचने लगे मां-बाप
Tahir Kamran|Updated: Jun 27, 2025, 05:54 PM IST
Share

Hyderabad News: मोबाइल ऐप के जरिए खुद की सेक्सुअल वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले जोड़े को पुलिस ने गुरुवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. यह जोड़ा खुद की आपत्तिजनक वीडियो एक ऐप का जरिए लाइव स्ट्रीमिंग किया करता था. इस मामले ने अब एक अलग मोड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक यह जोड़ा आर्थिक तंगी से परेशान था. बताया जा रहा है कि इस जोड़े के पास अपने दो बेटियों का खर्च उठाने के लिए पैसों की किल्लत थी.

पढ़ने में बहुत होशियार हैं दोनों बेटियां

पुलिस के मुताबिक दंपत्ति की दोनों बेटियां पढ़ने में बहुत होशियार और होनहार हैं. एक बेटी बीटेक सेकेंड इयर में है, जबकि दूसरी ने 12वी के एग्जाम में 470 में 468 नंबर हासिल किए हैं. दंपत्ति अपनी बच्चियों को आगे पढ़ाना चाहता था लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. पुलिस के मुताबिक खराब आर्थिक हालत और दवाइयों के खर्चों की वजह से इस जोड़े ने यह गलत रास्ता चुना था.

यह भी पढ़ें: 
'पापा! प्लीज एक मौका और दे दो...', जिंदगी की भीख मांगती रही बेटी लेकिन नहीं रुका जल्लाद बाप, INSIDE STORY

लाइव स्ट्रीमिंग के लेते थे 2 हजार रुपये

बताया जा रहा है कि पति ऑटो चलाता था लेकिन अब उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी है और वह अब ज्यादा कमाई नहीं कर पाता है. ऐसे में उन्होंने यह रास्ता चुना. इसके लिए उन्होंने हाई डेफिनेशन कैमरे लगावाए और फिर सेक्सुअल वीडियोज बनाते थे और फिर उन्हें ऐप की मदद से बेचते थे. बताया जा रहा है कि लाइव वीडियो के लिए वे 2 हजार रुपये लेते थे और रिकॉर्डेड वीडियो 500 में बेचते थे.

पुलिस को मिली थी खुफिया जानकारी

पुलिस के मुताबिक इस तरह उन्होंने ऑटो चलाने के मुकाबले इस गलत धंधे से कहीं ज्यादा कमाई शुरू कर दी थी. हालांकि वीडियो बानते वक्त वे खुद मास्क पहना करते थे, ताकि उनकी पहचान जाहिर ना हो. पुलिस ने एक खुफिया जानकारी की बुनियाद पर घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दंपत्ति के घर से कैमरे समेत कई और उकपरण बरामद किए हैं. इस केस में IT एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन लोगों को भी नोटिस भेजे गए हैं जिन्होंने वीडियो खरीदे थे.

Read More
{}{}