Hyderabad News: मोबाइल ऐप के जरिए खुद की सेक्सुअल वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले जोड़े को पुलिस ने गुरुवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. यह जोड़ा खुद की आपत्तिजनक वीडियो एक ऐप का जरिए लाइव स्ट्रीमिंग किया करता था. इस मामले ने अब एक अलग मोड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक यह जोड़ा आर्थिक तंगी से परेशान था. बताया जा रहा है कि इस जोड़े के पास अपने दो बेटियों का खर्च उठाने के लिए पैसों की किल्लत थी.
पुलिस के मुताबिक दंपत्ति की दोनों बेटियां पढ़ने में बहुत होशियार और होनहार हैं. एक बेटी बीटेक सेकेंड इयर में है, जबकि दूसरी ने 12वी के एग्जाम में 470 में 468 नंबर हासिल किए हैं. दंपत्ति अपनी बच्चियों को आगे पढ़ाना चाहता था लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. पुलिस के मुताबिक खराब आर्थिक हालत और दवाइयों के खर्चों की वजह से इस जोड़े ने यह गलत रास्ता चुना था.
यह भी पढ़ें:
'पापा! प्लीज एक मौका और दे दो...', जिंदगी की भीख मांगती रही बेटी लेकिन नहीं रुका जल्लाद बाप, INSIDE STORY
बताया जा रहा है कि पति ऑटो चलाता था लेकिन अब उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहने लगी है और वह अब ज्यादा कमाई नहीं कर पाता है. ऐसे में उन्होंने यह रास्ता चुना. इसके लिए उन्होंने हाई डेफिनेशन कैमरे लगावाए और फिर सेक्सुअल वीडियोज बनाते थे और फिर उन्हें ऐप की मदद से बेचते थे. बताया जा रहा है कि लाइव वीडियो के लिए वे 2 हजार रुपये लेते थे और रिकॉर्डेड वीडियो 500 में बेचते थे.
पुलिस के मुताबिक इस तरह उन्होंने ऑटो चलाने के मुकाबले इस गलत धंधे से कहीं ज्यादा कमाई शुरू कर दी थी. हालांकि वीडियो बानते वक्त वे खुद मास्क पहना करते थे, ताकि उनकी पहचान जाहिर ना हो. पुलिस ने एक खुफिया जानकारी की बुनियाद पर घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दंपत्ति के घर से कैमरे समेत कई और उकपरण बरामद किए हैं. इस केस में IT एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन लोगों को भी नोटिस भेजे गए हैं जिन्होंने वीडियो खरीदे थे.