Punjab social media influencer Kamal Kaur Bhabhi: पंजाब की सोशल मीडिया स्टार कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की मौत हो गई है. उनकी लाश लुधियाना के लक्ष्मण नगर इलाके में खड़ी एक कार में मिली. उनकी हत्या किए जाने का संदेह जताया जा रहा है. सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर कंचन कौर के करीब चार लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे.
कमल कौर भाभी की लाश आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी कैंपस की पार्किंग में खड़ी कार में मिली. उनका असली नाम कंचन तिवारी है. बताया जाता है कि तीन दिनों से वो लापता थीं. कार भी उनके नाम पर ही दर्ज बताई जाती है. वो लुधियाना से बठिंडा किसी निजी समारोह में प्रमोशन के लिए गई थीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई या उनकी हत्या की गई है.
कंचन भाभी पंजाब-हरियाणा लेकर पूरे उत्तर भारत में सोशल मीडिया पर जानी पहचानी हस्ती हैं. उनके वीडियो में अक्सर विवादित आपत्तिजनक शब्दों को लेकर बवाल भी मचता रहा है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शायद कमल कौर की कहीं और हत्या करने के बाद लाश यहां ठिकाने लगाई गई. दुर्गंध महसूस होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.
पिछले साल अक्तूबर में कनाडा में छिपे आतंकी अर्श दल्ला ने कमल कौर को आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट न करने की धमकी दी थी. उसे ऐसे गंदे वीडियो पोस्ट करने को लेकर आगाह भी किया था. पुलिस प्रथमदृष्टया इसे हत्या का मामला ही मान रही है. उस
बठिंडा एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने कहा, प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि किसी ने वारदात को अंजाम देने के बाद कार यहां लाकर पार्क कर दी. कार में फर्जी नंबर प्लेट होने का भी शक है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही उस शोरूम के मालिक से भी पूछताछ कर रही है, जिसके कार्यक्रम में शामिल होने कमल कौर आई थी. वो 9 जून को अपनी मां को ये बताकर निकली थी कि वो एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने बठिंडा जा रही थी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उससे संपर्क टूट गया.