Malaika Arora Bailable Warrant: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है और मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री के खिलाफ फिर से जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट में साल 2012 में एक प्रवासी भारतीय व्यवसायी से अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) द्वारा कथित रूप से मारपीट किए जाने संबंधी मामले में गवाह के तौर पर पेश नहीं होने पर मलाइका के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है.
22 फरवरी 2012 का है मामला
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उन लोगों में शामिल थीं, जो 22 फरवरी 2012 को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ उस फाइव स्टार होटल में डिनर पर गए थे, जहां यह कथित घटना हुई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड अदालत) केएस झंवर मामले में गवाहों का बयान दर्ज कर रहे हैं. अदालत ने सबसे पहले 15 फरवरी को मलाइका अरोड़ा के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुईं जिसके बाद यह वारंट सोमवार को पुन: जारी किया गया. मामले में आगे की सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.
प्रवासी भारतीय व्यवसायी इकबाल मीर शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बाद में तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जब यह झगड़ा हुआ, उस समय सैफ अली खान के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर, करीना की बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा समेत अभिनेता के कुछ मित्र होटल में मौजूद थे.
क्या था विवाद और क्यों हुआ था झगड़ा?
पुलिस के अनुसार, जब इकबाल मीर शर्मा ने अभिनेता और उनके दोस्तों से शोर-शराबा करने को मना किया तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कथित तौर पर उन्हें धमकाया और बाद में शर्मा की नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई. प्रवासी भारतीय व्यवसायी ने सैफ और उनके दोस्तों पर अपने ससुर रमन पटेल को पीटने का भी आरोप लगाया. दूसरी ओर, सैफ ने आरोप लगाया कि शर्मा ने भड़काऊ बातें कीं और उनके साथ आई महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसके कारण हंगामा हुआ. सैफ और उसके दो दोस्तों (शकील लदाक और बिलाल अमरोही) पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (हमला) के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)