Silvassa Missing Boy: वैसे तो गुमशुदगी के कई चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं लेकिन दादरा नगर हवेली के सिलवासा में 9 साल के एक बच्चे की गुमशुदगी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. इस मामले में जो सबसे चौंकाने वाली और दिल को छू लेने वाली बात सामने आई वो थी एक आवारा कुत्ते की वफादारी. यही कुत्ता अपने मासूम दोस्त की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस की मदद का सबसे बड़ा सूत्र बन गया.
इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले...
दरअसल हुआ यह कि मंगलवार शाम को सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति का नौ वर्षीय बेटा खेलने के लिए निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. एक फुटेज में बच्चा एक आवारा कुत्ते के साथ खेलता नजर आया. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों ने बताया कि बच्चा अक्सर उसी कुत्ते के साथ खेलता और उसे खाना खिलाता था.
रेत हटाई तो नीचे से बच्चे का शव..
बुधवार को जब पुलिस उस कुत्ते की तलाश कर रही थी तभी वह अचानक बच्चे के घर से लगभग 60 मीटर दूर एक 15 फीट ऊंची निर्माण सामग्री की रेत की ढेरी पर चढ़ गया और पंजों से मिट्टी हटाने लगा. यह देखकर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने रेत हटाई तो नीचे से बच्चे का शव मिला जिसे देखकर सब चौक रह गए.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने तुरंत शव को विनोबा भावे सिविल अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम किया गया और मौत की सही वजह जानने के लिए विसरा सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गए. पुलिस ने बताया कि रेत की यह ढेरी एक स्थानीय व्यक्ति की है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद बच्चे के पिता ने कहा कि पूरा गांव और पुलिस मेरे बेटे को ढूंढने में लगे थे लेकिन वह कुत्ता अपना फर्ज निभा गया. उसे वह अपना दोस्त मानता था. रेत के ढेर के पास कांटेदार तारों की बाड़ थी जहां बच्चा और कुत्ता पहले कभी नहीं गए थे. जब हमने कुत्ते को वहां खुदाई करते देखा तो हमें कुछ गलत लगा और हमने फौरन ध्यान दिया. सांकेतिक फोटो