trendingNow12701496
Hindi News >>crime
Advertisement

Disha Salian Case: आत्महत्या नहीं, सुनियोजित मर्डर थी दिशा सालियान की मौत? बदल दी गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पूर्व कमिश्नर पर उठ रही उंगलियां

Disha Salian Death Case: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व  मैनेजर दिशा सालियान की मौत सुसाइड नहीं बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी. जिसमें बड़े नामचीन लोग शामिल थे. मर्डर के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर करवाकर उसे आत्महत्या दर्शाया गया. यह अपडेट मामले की जांच में सामने आया है.

Disha Salian Case: आत्महत्या नहीं, सुनियोजित मर्डर थी दिशा सालियान की मौत? बदल दी गई थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पूर्व कमिश्नर पर उठ रही उंगलियां
Devinder Kumar|Updated: Apr 01, 2025, 03:53 AM IST
Share

Disha Salian Death Case Latest Updates: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मुंबई पुलिस में दो तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त रहे एपी निपुंगे और भीमराज घाडगे ने दिशा के पिता सतीश सालियान के साथ मिलकर उनके अधिवक्ता नीलेश ओझा को एक पेन ड्राइव सौंपी है, जिसमें बेहद संवेदनशील साक्ष्य शामिल हैं. यह पेन ड्राइव दिशा सालियान के कथित 'सामूहिक बलात्कार, हत्या' और इसके बाद के कवर-अप को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी है.

हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश?

इस पेन ड्राइव में तस्वीरें, वीडियो, स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और अन्य अहम दस्तावेज शामिल हैं, जो मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोपों की ओर इशारा करते हैं. इन साक्ष्यों में यह भी दावा किया गया है कि दिशा की हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानबूझकर हेरफेर किया गया.

क्या सुलझ पाएगी दिशा की मौत की गुत्थी?

इन नए खुलासों से दिशा सालियान की मौत की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है और मामले की जांच को एक नई दिशा मिल सकती है. इस महत्वपूर्ण साक्ष्य के आधार पर जांच एजेंसियों को अब और ज्यादा जानकारी मिल सकती है, जिससे अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सकती है. जल्द ही इस मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें इन साक्ष्यों का और खुलासा किया जाएगा.

आदित्य ठाकरे का हो नार्को टेस्ट- दिशा के पिता

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को दिशा सालियान के पिता ने मीडिया से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे समेत केस से जुड़े कई लोगों के नार्को टेस्ट कराने और खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी. दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने कहा था, "मैंने खुद और अपने सहयोगियों की सुरक्षा की मांग की है. इस केस से जुड़े जो भी गवाह हैं, उनकी सुरक्षा होनी चाहिए. साथ ही सीन रीक्रिएशन की मांग की है, क्योंकि दिशा इमारत से 25 फीट की दूरी पर, वह भी पार्किंग में खड़ी गाड़ी पर नहीं, बल्कि उसके बगल में गिरी थी. अगर वो इमारत की छत से गिरी होती तो 25 फुट दूर जाकर कैसे गिरती. ऐसा हो ही नहीं सकता. इसके पीछे बड़ी साजिश है. उसकी जांच होनी चाहिए.  

(एजेंसी आईएएनएस)

Read More
{}{}