trendingNow12769256
Hindi News >>crime
Advertisement

हे भगवान! दोनों बच्चे बोर्ड परीक्षा में फेल हुए तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम, रूह कांप जाएगी

Tamilnadu News: तमिलनाडु के नमक्कल जिले के तिरुचेंगोडे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर बच्चों के बोर्ड एग्जाम में फेल होने के बाद उसके पिता ने सुसाइड कर लिया.

हे भगवान! दोनों बच्चे बोर्ड परीक्षा में फेल हुए तो पिता ने उठाया खौफनाक कदम, रूह कांप जाएगी
Abhinaw Tripathi |Updated: May 22, 2025, 08:18 PM IST
Share

Tamilnadu News: कभी- कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे सुनकर लोग दंग हो जाते हैं. लोगों की रूह कांप जाती है. सुनने, पढ़ने, देखने में ये कितना अजीब लगता है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले के तिरुचेंगोडे से भी दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड के कारणों को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. 

सामने आई वजह
नमक्कल जिले के तिरुचेंगोडे में युवक ने सुसाइड कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक के दोनों बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए थे. जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा चिंतित और निराश था. निराशा इस कदर बढ़ गई को उसके मन में आत्महत्या का विचार आ गया. 

दे दी जान
मृतक की पहचान कुप्पंडमपलायम पंचायत के वन्नियार कोविल मेदु इलाके के कपिल आनंद के रूप में हुई है. वह ट्रक ड्राइवर था. आनंद के परिवार में उनकी पत्नी नथिया और बेटे हरि रंजीत और विग्नेश हैं, पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7.30 बजे आनंद अपने घर के एक कमरे में घुसा, दरवाजा बंद किया और पत्नी की साड़ी का इस्तेमाल कर पंखे से लटक गया. उसकी पत्नी ने मदद के लिए पुकारा और तब जाकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा. इसके बाद उन्हें लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तिरुचेंगोडे ग्रामीण पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कहीं पर ऐसा भी हुआ
जहां एक तरफ तमिलनाडु में बेटों के फेल होने पर पिता ने दुनिया छोड़ दी वहीं हाल में ही कर्नाटक में बच्चे के फेल होने के बाद उसके माता- पिता ने जश्न मनाया था और केक काटा था. साथ ही साथ उन्होंने संदेश दिया था कि तुम परीक्षा में फेल हुए हो जीवन में नहीं. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तारीफ की जा रही थी.

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मानने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Read More
{}{}