Ahmedabad Crime News: गुजरात पुलिस ने खेड़ा जिले के नडियाद में हुई तीन रहस्यमयी मौतों की गुत्थी सुलझा ली है. 9 फरवरी को तीन लोगों की मौत नशीला पदार्थ पीने से हुई थी. पहले यह शक था कि यह जहरीली शराब का मामला हो सकता है, लेकिन पुलिस की जांच में चौंकाने वाला सच सामने आया. पता चला है कि एक शिक्षक ने मौत का टेस्ट करने के लिए अपने पड़ोसी को एक कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी, जिसके चलते 3 लोगों की मौत हुई.
पुलिस के मुताबिक एक टीचर हरिकिशन मकवाना (44) ने अपनी 25 लाख रुपये की बीमा रकम परिवार को दिलाने के लिए खुदकुशी करने का प्लान बनाया. लेकिन बीमा का पैसा तभी मिलता, जब मौत प्राकृतिक या दुर्घटनावश होती. इसलिए उसने अपनी मौत को एक्सीडेंट जैसा दिखाने की योजना बनाई. अपने प्लान को पक्का करने के लिए उसने पहले किसी सोडियम नाइट्राइट नाम का जहर दूसरों पर आजमाया. मकवाना अपने पिता की मौत से दुखी था और आर्थिक रूप से परेशान था. उसे लगा कि उसके पिता की मौत कानूनी मामलों के तनाव की वजह से हुई थी. इसलिए उसने अपनी मौत को भी हादसे की तरह दिखाने की योजना बनाई.
मकवाना ने ऑनलाइन सोडियम नाइट्राइट मंगवाया और इसे कोल्ड ड्रिंक में मिला दिया. उसने इसे सबसे पहले अपने मूक-बधिर पड़ोसी कनुभाई को दिया, ताकि अगर वह बच भी जाए तो किसी को बता न सके. कनुभाई ने यह ड्रिंक दो और लोगों, योगेश गंगाराम कुशवाह और रविंद्र भाई राठौड़ के साथ बांट ली. कोल्ड ड्रिंक में जहर होने की वजह से तीनों की मौत हो गई.
पुलिस को पहले लगा कि यह जहरीली शराब का मामला है, लेकिन जांच में शराब का कोई जहर नहीं मिला. विसरा जांच में पता चला कि मौत की असली वजह सोडियम नाइट्राइट था. बताया जा रहा है कि उसे तांत्रिक कांड से यह आइडिया मिला था. करीब 28 दिन की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को सुलझाया और मकवाना को गिरफ्तार कर लिया.