trendingNow12522665
Hindi News >>crime
Advertisement

मिठाई खिलाई, जबरदस्ती पिलाया कोल्ड ड्रिंक, बेहोश होने पर किया गैंगरेप, 15 लोगों पर मामला दर्ज

UP Woman gang raped case: पीड़िता का आरोप है कि फैजान के बार-बार कहने पर उसने कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मिठाई भी खा ली जिससे कुछ देर में ही वह बेहोश हो गई. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फैजान ने अपने दोस्तो को बुलाकर उससे गैंगरेप किया.

मिठाई खिलाई, जबरदस्ती पिलाया कोल्ड ड्रिंक, बेहोश होने पर किया गैंगरेप, 15 लोगों पर मामला दर्ज
krishna pandey |Updated: Nov 20, 2024, 03:29 PM IST
Share

saharanpur news: यूपी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में एक युवती को नशीला पदार्थ मिली मिठाई खिलाकर उससे गैंगरेप करने और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में नौ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि देवबंद में एक मोहल्ले की निवासी पीड़िता (22 वर्ष) ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बहन की पठानपुरा मोहल्ले की सादिया ओर सामिया से दोस्ती थी. उसने यह भी बताया कि दोनों बहनें उसकी बड़ी बहन को किसी काम से अपने साथ ले गई थीं.

पीड़िता ने क्या लगाया आरोप?
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह घर में अकेली थी तभी सादिया और सामिया का भाई फैजान उसके घर पहुंचा और उसे मिठाई तथा कोल्ड ड्रिंक देते हुए कहा कि इसे उनके घर पर मौजूद उसकी बड़ी बहन ने भिजवाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि फैजान के बार-बार कहने पर उसने कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मिठाई भी खा ली जिससे कुछ देर में ही वह बेहोश हो गई. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फैजान ने अपने दोस्तो को बुलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया.

भाई की भी टूटा
पीड़िता का कहना है कि फैजान के घर वाले भी उसकी मदद कर रहे हैं और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका और उसके भाई का रिश्ता तय हो गया था, लेकिन आरोपियों ने दोनों के होने वाले ससुराल में यह अश्लील वीडियो भेज दी. इसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. जैन ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नौमान, फैजान, सुलेमान, खुशनिदा, सामिया, फरहान, सादिया सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इनपुट भाषा से

Read More
{}{}