trendingNow12696862
Hindi News >>crime
Advertisement

Gujarat Suicide Case: आर्थिक तंगी से जूझते परिवार ने उठाया खौफनाक कदम.. पति-पत्नी ने 2 साल के मासूम बेटे के साथ की आत्महत्या

Valsad Family Suicide: गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नीलकंठ अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए.

Gujarat Suicide Case: आर्थिक तंगी से जूझते परिवार ने उठाया खौफनाक कदम.. पति-पत्नी ने 2 साल के मासूम बेटे के साथ की आत्महत्या
Gunateet Ojha|Updated: Mar 27, 2025, 09:43 PM IST
Share

Valsad Family Suicide: गुजरात के वलसाड जिले के उमरगाम इलाके में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नीलकंठ अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. मृतकों में 28 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा, उनकी पत्नी आरती और दो साल का मासूम बेटा शामिल हैं. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

पड़ोसियों को हुआ शक

सुबह काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए. शिवम फांसी के फंदे पर झूल रहे थे जबकि उनकी पत्नी और बेटे के शव भी घर में ही पड़े मिले.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश का था परिवार

शिवम विश्वकर्मा का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला था. वह उमरगाम की एक कंपनी में नौकरी करते थे और अपने परिवार के साथ यहीं रह रहे थे. पड़ोसियों के अनुसार शिवम शांत स्वभाव के थे और सभी से अच्छे संबंध रखते थे. उनकी पत्नी भी घरेलू जीवन में व्यस्त रहती थीं.

आर्थिक तंगी बनी आत्महत्या की वजह?

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शिवम ने फॉरेक्स निवेश में काफी पैसा लगा रखा था जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ था. बताया जा रहा है कि हाल ही में वैश्विक बाजार में आई मंदी के कारण उनका निवेश डूब गया था जिससे वह मानसिक तनाव में थे. पुलिस को शक है कि इसी आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए उमरगाम पुलिस और वलसाड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पड़ोसियों और मृतक के परिचितों से पूछताछ की है. तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

सामूहिक आत्महत्या पर बढ़ रही चिंता

गुजरात सहित पूरे देश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. जहां आर्थिक संकट के कारण परिवारों ने सामूहिक आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम उठाया. इस घटना को लेकर भी चर्चा है कि यदि आर्थिक समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाता तो शायद यह त्रासदी टल सकती थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Read More
{}{}