West Bengal Crime: पश्चिम बंगाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की लोग इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं? यहां के साउथ 24 परगना जिले में एक व्यक्ति अपनी भाभी का कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमता हुआ नजर आया. उसके हाथ में कटा सिर था जबकि दूसरे हाथ में चाकू था. सड़क पर उस युवक को जो भी देख रहा था वो दंग हो गया. युवक ने एक मंदिर के सामने जयकारा भी लगाया. जानिए पूरा मामला.
पहले हुई थी बहस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले युवक की उसके भाभी के साथ खेत में बहस होती है इसके बाद अचानक बिमल मंडल ने चाकू निकालकर अपनी भाभी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बिमल मंडल हत्या का हथियार और कटा हुआ सिर लेकर स्थानीय पुलिस स्टेशन में सरेंडर करने चला गया, जबकि सिर कटा हुआ शव खेत में पड़ा रहा.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
मामले को लेकर बरुईपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक पलब चंद्र ढाली ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है, हम मकसद की जांच कर रहे हैं और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद आरोपी का बेटा फरार हो गया, हालांकि आरोपी की पत्नी को घर में नजरबंद कर दिया गया है.
किसी ने बना लिया वीडियो
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि "वह चिल्ला रहा था कि उसने इतने सालों तक उसके साथ किए गए अन्याय का बदला लिया है. उसका गुस्सा इतना खतरनाक था कि जब वह हथियार और कटा हुआ सिर लेकर घूम रहा था, तो किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की पर कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.