trendingNow12795403
Hindi News >>crime
Advertisement

Sonam Raja Case: अगर शादी से पहले कर देते ये उपाय तो शायद बच जाती राजा की जान! ज्योतिषाचार्य ने बताया 'मंगल दोष' दूर करने का तरीका

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी का मर्डर क्यों करवाया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. सोनम और उनके पति दोनों मांगलिक थे. सवाल उठ रहे हैं कि क्या सोनम का 'अमंगल' राजा रघुवंशी पर भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Sonam Raja Case: अगर शादी से पहले कर देते ये उपाय तो शायद बच जाती राजा की जान! ज्योतिषाचार्य ने बताया 'मंगल दोष' दूर करने का तरीका
Devinder Kumar|Updated: Jun 11, 2025, 02:33 AM IST
Share

Why Sonam Murdered her Husband Raja: सोनम की जिद थी कि हनीमून मनाने के लिए मेघालय जाएंगे. राजा ने इनकार नहीं किया. दोनों हनीमून के लिए निकले और अब कहानी सबके सामने है. राजा की लाश घर लौटी और सोनम कातिल निकली. अब जो खुलासा हुआ है, वो और चौंकाने वाला है. पता चला है कि मंगल दोष के चक्कर में ही सोनम ने राजा रघुवंशी को मरवा दिया. 'मंगल दोष' हटाने के लिए ही सोनम ने अमंगल किया. राजा के कत्ल की कुंडली कनेक्शन क्या है. पूरे राज को इस रिपोर्ट के जरिए समझिए.

क्या सोनम का 'मंगल' राजा रघुवंशी पर भारी पड़ गया?

सोनम ने 23 मई को मेघालय की पहाड़ियों में राजा के कत्ल की जो मिस्ट्री दफ्न की थी. अब उस राज का हर पन्ना खुलता जा रहा है. राजा मर्डर मिस्ट्री की हर गुत्थी सुलझती जा रही है और उसका हर सिरा सोनम तक पहुंच रहा है. अब जो खुलासा हुआ है, वो हैरान कर देने वाला है. अब खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी मांगलिक था. इसलिए सोनम ने पहले शादी के लिए हामी भरी और फिर हनीमून पर शिलॉन्ग ले जाकर राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतरवा दिया.

दरअसल, जब सोनम और राजा रघुवंशी की शादी की बात चल रही थी. उस समय दोनों की कुंडली को मिलाया गया था. उस समय राजा रघुवंशी के कुंडली में मंगल दोष था और सोनम की कुंडली भी मांगलिक थी. इस बीच सोनम ने अपनी मां को राज कुशवाहा के बारे में बताया था. लेकिन सोनम की मां ने उसे साफ साफ बता दिया था कि उसके पिता राज से उसकी शादी के लिए कभी तैयार नहीं होंगे.

इस बीच एक ज्योतिष ने सोनम रघुवंशी को ये बताया था कि अगर 2 मांगलिक के बीच शादी हो जाए तो फिर मंगल दोष खत्म हो जाएगा.  दूसरी शादी करने पर ये फर्क नहीं पड़ता कि राज कुशवाहा मांगलिक है या नहीं.

शादी से पहले पति के मर्डर की प्लानिंग

दूसरी शादी के बाद राज कुशवाहा की उम्र लंबी हो जाती. फिर सोनम ने राजा रघुवंशी से शादी के लिए हामी भर दी और राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने के लिए मौत की स्क्रिप्ट तैयार करने लगी. सोनम ने सबकुछ पहले से प्लान किया था. राजा से शादी भी और राजा का मर्डर भी.

उसने एक अच्छी बेटी की एक्टिंग भी और एक अच्छी बहू का नाटक भी. ये सोनम के साजिश का हिस्सा था.. राजा को रास्ते से हटाना था.. और फिर राज के साथ जीवन बीताना था. 

इस बात का खुलासा राजा रघुवंशी के घर पहुंचे ज्योतिषी ने भी किया. दावा है कि कुंडली देखने के बाद ही पता चल गया था कि सोनम ने ही राजा को मारा.

मर्डर के लिए कुंडली का लिया सहारा

हालांकि ग्रह नक्षत्र की चाल को समझने वाले पंडितों का कहना है कि अगर शादी से पहले सोनम और राजा के परिवार वालो  ने कुछ उपाए किए होते. तो हो सकता है कि उस उपाय से राजा के ऊपर आया संकट टल सकता था.

राजा रघुवंशी पर आए संकट को उसकी मां उमा रघुवंशी भी भांप चुकी थी. लेकिन शायद वो नहीं जानती थी कि सोनम का मंगल राजा के लिए अमंगल साबित होगा. 

यानी सोनम ने अपनी साजिश को मुकाम तक पहुंचाने के लिए प्लानिंग तो की ही. साथ ही राजा के कत्ल के लिए कुंडली का भी सहारा लिया और इस आस में कि राजा के मरने के बाद उसका और राज कुशवाहा का मंगल हो जाएगा..राजा को हमेशा के लिए खामोश कर दिया.

क्या है मांगलिक दोष और उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव का कारण उसकी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्रों की स्थितियों पर निर्भर करता है. कुंडली में मौजूद हर एक ग्रह का अपना एक स्थान और उसका लाभ होता है. ऐसे ही है कुंडली में मंगल ग्रह का स्थान और उसकी दशा मंगल ग्रह की दशा और दिशा ही बताती है कि व्यक्ति के जीवन में क्या उतार चढ़ाव आने हैं. कुंडली में कब और कैसे होता है मांगलिक दोष और क्या है इसका उपाय देखिए ये रिपोर्ट. 

पूरे देश मे आज सोनम और राजा रघुवंशी की हत्या की चर्चा चल रही है... पुलिस से लेकर परिवार के लोग तमाम दावे कर रहे हैं. इन्ही दावों और साजिश के गुत्थी के बीच मंगल ग्रह और मांगलिक दोष की भी खूब चर्चा हो रही है.

और हो भी क्यों न. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. जब मंगल ग्रह दोषपूर्ण स्थिति में होते हैं, तो इसके दुष्प्रभाव से व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  जिसका सीधा सीधा असर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर, सेहत, और मानसिक स्थिति पर देखने को मिलता है.

कुंडली में मंगल दोष होने की वजह

ऐसा ही दोष और असर सोनम और राजा की कुंडली में देखने को मिला. जिसका नतीजा आपके सामने है.

चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि कुंडली में आखिर मंगल दोष होता  कैसे है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी भी व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में से किसी एक भाव में मौजूद हो तो व्यक्ति मांगलिक होता है. अगर किसी लड़का या लड़की की कुंडली में मंगल दोष होता है तो उसके विवाह में कई तरह की परेशानियां आती हैं.

कुंडली में मंगल दोष होने की वजह से व्यक्ति के जीवन पर कई असर पड़ते हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या शादी को लेकर आती है. 

मांगलिक थे सोनम और राजा रघुवंशी

जीवनसाथी के साथ अच्छा जीवन नहीं बीतता है. इसी वजह से किसी लड़की या लड़की के शादी के समय मांगलिक दोष को ज्यादा महत्व दिया जाता है. इसीलिए कुंडली मिलाते समय ज्योतिषी सबले पहले कुंडली में मंगल का स्थान और उसकी दशाओं को देखता है.

सोनम और राजा रघुवंशी दोनों ही मांगलिक थे और शास्त्रों के हिसाब  से दोनों की शादी भी हो सकती थी. लेकिन शादी से पहले उन्हें कुछ उपाय करने थे. जो शायद दोनों के परिवार वालों ने नहीं किया था. 

चलिए अब आपके बताते हैं कि मांगलिक लोगों को शादी से पहले क्या उपाय करना चाहिए. यदि कोई लड़की की शादी किसी मांगलिक लड़के से हो रही हो तो शादी से पहले लड़की का कुंभ विवाह करना चाहिए. कुंभ विवाह में लड़की की भगवान विष्णु की प्रतिमा या पीपल के पेड़ से शादी कराई जाती है और इस बात को हमेशा गुप्त रखा जाता है.

हनुमान पूजा से मिलता फायदा

अगर किसी मांगलिक लड़के की शादी किसी मांगलिक लड़की से हो रही है तो शादी से पहले लड़के की शादी किसी पेड़ के साथ कराई जाती है.

इसके साथ साथ ही कई अन्य उपाय भी हैं, जिन्हें करने के बाद से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है. मांगलिक व्यक्ति के कष्ट में कमी आती है. मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान जी की पूजा करना चाहिए. मंगलवार का व्रत रखने से विपरीत प्रभाव कम होता है. मंगल दोष के व्यक्ति को भाई और साले से संबंध मधुर रखना चाहिए. मंगलवार के दिन पैसा उधार लेने से बचना चाहिए. इसके साथ ही मंगल दोष को दूर करने के लिए घट विवाह भी किया जाता है.

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से राजा का परिवार ये दावा  कर रहा है कि  सोनम ने अपनी कुंडली का मंगल दोष मिटाने के लिए अपने पति की हत्या कराई ताकि बाद में वो अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके. हालांकि, ज्योतिषाचार्यों ने परिवार के इस दावों को मनगढ़ंत बताया और कहा कि किसी व्यक्ति के जीवनसाथी के मरने से उसका 'मंगल दोष नहीं मिटता.

सोनम के पिता ने लिया था ज्योतिष का सहारा 

जब शिलॉन्ग में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी और सोनम का पता नहीं चल पा रहा था.. तब सोनम की सलामती और उसकी तलाश के लिए सोनम के परिवार ने तंत्र मंत्र का भी सहारा लिया था. एक ज्योतिषी के कहने पर घर के बाहर सोनम की उल्टी तस्वीर लगाई गई .. सोनम के परिवार वालों को उम्मीद थी कि ऐसा करने से सोनम का पता चल जाएगा.

शादी, हनीमून, लाश, तलाश, मर्डर और बेवफाई...सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी  इसी के आस पास घूमती रही..लेकिन इसमें जब तंत्र-मंत्र और ज्योतिषी का एंगल आया तो इसने सबको चौंका दिया.

तंत्र-मंत्र का ये एंगल जुड़ा सोनम के लापता होने से घबराए सोनम के पिता ने ज्योतिषी से सोनम की तलाश के लिए सहारा लिया और फिर ज्योतिषी के कहने पर सोनम की तस्वीर को घर के दरवाजे पर उल्टा लगा दिया गया. ज्योतिषी ने सोनम के पिता को इस बात का भरोसा दिया था कि ऐसा करने से सोनम की तलाश खत्म हो जाएगी और वो जल्द घर लौट आएगी.

घर में उल्टी लगाई सोनम की तस्वीर

इस तस्वीर को लगाने के पीछे एक वजह ये भी थी कि ज्योतिषी ने सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी से कहा था कि 5 जून से पहले सोनम कहीं घूमने ना जाए क्योंकि 5 जून से पहले घर छोड़ना अशुभ है. सोनम ने ये बात नहीं मानी और परिवार को बिना बताए वो चली गई, जिससे सोनम के पिता ने नाराज़ होकर ये कदम उठाया.

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी के मुताबिक ज्योतिषी से जब उन्होंने सोनम के घूमने का मुहूर्त निकलवाया था जब ज्योतिषी ने साफ किया था कि डेढ़ महीने तक यात्रा करना ठीक नहीं होगा और इसके बाद जो होगा उसे भगवान देखेगा.

सोनम के पिता को ज्योतिषी पर कितना भरोसा था इसका सबूत उनके उस बयान से भी मिलता है जब शिलांग से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था, जहां एक लाल कार से कुछ लोग उसी होटल के बाहर उतरते दिखे थे जहां सोनम ठहरी थी. इन लोगों में एक महिला भी थी..जिसे ज्योतिषी ने संदिग्ध बताया था और सोनम के पिता ने इसकी जांच की मांग की थी.

2 जून को मिला था राजा का शव

सोनम के पिता के ज्योतिषी के पास जाने और उनकी बात मानने की बड़ी वजह ये भी थी कि 11 मई को शादी और 20 मई को हनीमून ट्रिप के बाद से जैसे-जैसे दिन बीतते गए ये मिस्ट्री उलझती चली गई. मामला तब और पेचीदा हो गया जब 2 जून को राजा शव वहां गहरी खाई से बरामद हुआ लेकिन सोनम का कहीं पता नहीं लगा.

जिससे घबराए सोनम के परिवार ने ज्योतिषी का सहारा लिया जिससे लापता सोनम का पता चल सके. सोनम का भाई मेघालय की रहस्यमयी वादियों में उसकी तलाश के लिए निकल गया और इधर सोनम के पिता ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसकी तलाश में जुट गए.

लेकिन सोनम की तलाश जब खत्म हुई तो उसके साथ हनीमून की मर्डर मिस्ट्री भी सामने आई जिसने सबको चौंका दिया. अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस मिस्ट्री से जुड़े कई राज सामने आ रहे हैं.

Read More
{}{}