trendingNow12837153
Hindi News >>देश
Advertisement

आईआईएम कलकत्ता की छात्रा ने नहीं हुआ रेप, पिता के दावे के बाद पलटी हॉस्टल की कहानी

IIM-Calcutta Boys' Hostel: पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

File Photo
File Photo
Shwetank Ratnamber|Updated: Jul 12, 2025, 05:00 PM IST
Share

Indian Institute of Management-Calcutta: भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (आईआईएम-सी) की कथित बलात्कार पीड़ित छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के साथ ऐसी किसी बलात्कार की घटना से इनकार किया है. शनिवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए पिता ने कहा, 'बेटी ऑटो रिक्शा से गिर गई थी. शुक्रवार रात 9:34 बजे एक फ़ोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिरकर बेहोश हो गई है.

मेरी बेटी का यौन उत्पीड़न नहीं हुआ: पिता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के पिता ने कहा कि उन्हें बताया गया कि उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसे बचाकर वहां ले गई है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था.

पिता ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'पुलिस ने मुझे बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और किसी को गिरफ्तार कर लिया है. मेरी बेटी ने बताया कि पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के दौरान कुछ कहने को कहा था, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा. मैंने अपनी बेटी से बात की है. उसने कहा कि किसी ने उसे प्रताड़ित नहीं किया और न ही उसके साथ कोई दुर्व्यवहार किया. मुझे अपनी बेटी वापस मिल गई है, वह सामान्य है. उसका उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है जिसे गिरफ्तार किया गया है. मैं उससे ज़्यादा देर तक बात नहीं कर पाया. वह एक डॉक्यूमेंट जमा करने गई थी. पिता ने ज़ोर देकर कहा कि उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने के लिए कहा गया था, और उसने लिख भी दिया.

इससे पहले उठ रहा था ये बड़ा सवाल

पश्चिम बंगाल की कैपिटल सिटी कोलकाता के कॉलेज क्या छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा था क्योंकि वहसी दरिंदों के मन में पुलिस या कानून का खौफ मानो खत्म हो गया हो. मानवता के दुश्मन और हवस के पुजारी छुट्टा घूम रहे हैं, जो बार-बार न सिर्फ शहर की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं, बल्कि पूरे राज्य के चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे बंगाल को शर्मसार कर रहे हैं.

पहले मेडिकल कॉलेज, फिर लॉ कॉलेज और अब मैनेजमेंट कॉलेज में रेप!

दरअसल कुछ महीनों के अंतराल में पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और बेरहमी से मर्डर होता  है, उसके बाद कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप और इस बार मैनेजमेंट की पढ़ाई के संस्थान आईआईएम कलकत्ता के हॉस्टल में छात्रा से रेप की खबर आती है. हालांकि बाद में कथित पीड़िता ने पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप की वारदात होने से इनकार किया.

पलट गई रेप की कहानी

पहले कहा गया था कि भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ एक हॉस्टल में छात्र ने कथित तौर पर बलात्कार किया. छात्रा द्वारा हरिदेवपुर थाने में दर्ज कराई गई FIR के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि IIM-कलकत्ता के लड़कों के छात्रावास के अंदर कथित घटना शुक्रवार को हुई. तब उन्होंने कहा, युवती ने FIR में कहा है कि उसे काउंसलिंग लिए छात्रावास में बुलाया गया था. हॉस्टल में नशीला पदार्थ मिला पेय पीने के बाद वह बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसे एहसास हुआ कि रेप हुआ है.'

चुप रहने की धमकी का क्या हुआ

अधिकारी ने कहा कि छात्रा ने आरोप के खिलाफ ये आरोप भी लगाया था कि उसे धमकाया गया था कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

Read More
{}{}