trendingNow12829098
Hindi News >>crime
Advertisement

इश्क में खूनी खेल...पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लकवा पीड़ित पति को उतारा मौत के घाट

Nagpur Crime: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक 30 साल की महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. 

इश्क में खूनी खेल...पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर लकवा पीड़ित पति को उतारा मौत के घाट
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 06, 2025, 11:48 PM IST
Share

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक 30 साल की महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. हैरान करने वाली बात यह है कि महिला का पति लकवाग्रस्त था और उसकी देखभाल पर पूरी तरह डिपेंडेंट था. लेकिन महिला ने पति से छुटकारा पाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप में मच गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना शहर शहर के तारोडी खुर्द इलाके में हुई.

एक अफसर ने बताया कि पीड़ित चंद्रसेन रामटेके (38) एक साल से बिस्तर पर था. वह लकवा मरीज था. लेकिन बीमारी के दौरान चंद्रसेन की पत्नी दिशा का आसिफ उर्फ ​​राजाबाबू टायरवाला (28) से प्रेम हो गया. वाथोडा पुलिस थाने के अफसर ने बताया कि जब चंद्रसेन को दोनों के बीच इस रिश्ते के बारे में पता चला तो घर में तनाव बढ़ गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी.

महिला ने पुलिस को गुमराह करने कोशिश की 
इसके बाद पत्नी ने अपने पति को मारने का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया. इसमें उसका साथ आसिफ ने दिया. शुक्रवार को दिशा ने अपने पति का हाथ पकड़ रखा था, जबकि टायरवाला ने तकिये से उसका गला घोंट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी ने पुलिस को गुमराह की करने की कोशिश की. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अफसर ने बताया कि उसने दावा किया था कि चंद्रसेन की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके झूठ का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने जब दिशा से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जु्र्म कबूल कर ली. अफसर ने बताया कि उसे और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला की हत्या
वहीं, इससे पहले नागपुर केस ही गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन के क्षेत्र के शांत दाभा इलाके में 8 मई को एक 34 साल की महिला की उसके प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या कथित तौर पर संदेह और ईर्ष्या के कारण की गई थी.

Read More
{}{}