Woman Murders Son in Ahmedabad: कहते हैं कि पूत कपूत हो सकते हैं लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती लेकिन अहमदाबाद में एक महिला ने इस कहावत को उल्टा साबित कर दिया. वहां पर एक 22 वर्षीय महिला को अपने नवजात बेटे को भूमिगत पानी की टंकी में फेंक कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जब पुलिस ने उसे पूछताछ की तो हत्या की वजह जानकर अपना माथा पकड़ लिया. महज एक छोटी सी बात के लिए उसने अपने 3 महीने के बेटे को मार डाला था.
घर की टंकी से मिला बच्चे का शव
मेघानीनगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर डी.बी. बसिया ने बताया कि करिश्मा बघेल ने पिछले शनिवार को दावा किया था कि उनका तीन महीने का बेटा ख्याल कहीं मिल नहीं रहा. जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो उसके पति दिलीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सोमवार 7 अप्रैल को जब अंबिकानगर इलाके में महिला के घर के पानी के टैंक की तलाशी ली गई तो उसमें बच्चे का शव मिला.
बसिया ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस को महिला पर शक हुआ क्योंकि बॉडी घर के अंदर से बरामद हुई थी. जब पुलिस ने महिला से सवाल पूछे तो वह उनका सही ढंग से जवाब नहीं दे पाई. अपने सूत्रों से पुलिस को पता चला कि बच्चे को पानी की टंकी में फेंकने वाली मां ही थी. इसके बाद सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.
रोता था बच्चा तो कर दिया मर्डर
इंस्पेक्टर बसिया के मुताबिक, 'करिश्मा गर्भवती होने के बाद से ही भावनात्मक और शारीरिक रूप से परेशान रहती थी, हमेशा कुछ स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी. जब बच्चा पैदा हुआ, तब भी उसका ये व्यवहार जारी रहा. वह अपने परिवार के सदस्यों को बताती थी कि वह परेशान है क्योंकि उसका बच्चा बहुत रोता है.'
आरोपी ने विरोधाभासी बयान दिए, जिससे संदेह पैदा हुआ. उसने दावा किया कि उसने अपने बेटे को एक कमरे में रखा और बाथरूम चली गई और वापस लौटने पर उसे गायब पाया.
महिला पर पुलिस को ऐसे हुआ शक
अधिकारी ने बताया कि भूमिगत पानी की टंकी में बच्चे के पाए जाने के बाद पुलिस ने इस संदेह पर जांच शुरू की कि किसी ने उसे वहां फेंक दिया है, क्योंकि टंकी की संरचना के कारण यह लगभग असंभव है कि बच्चा दुर्घटनावश वहां पहुंचा हो. इसके बाद महिला पर शक हुआ, जो बाद में सही साबित हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
(एजेंसी भाषा)