Women Raped near Telangana Temple, Husband Tied To Tree: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में एक महिला से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह शर्मनाक वारदात बीते शनिवार को उरकोंडपेटा गांव में हुई जब पीड़िता अपने पति के साथ मंदिर दर्शन के लिए गई थी और मंदिर परिसर में ही ठहरी थी. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा कि जब वो टॉयलेट के लिए गई, तब आरोपी उसे जबरन मंदिर के पास एक सुनसान इलाके में ले गए और सब ने झाड़ियों में उसके साथ बारी-बारी से गंदा काम किया.
पति को पेड़ से बांधा-आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड
उन्होंने बताया कि जब महिला का पति उसे बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे पेड़ से बांध दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक इलेक्ट्रीशियन, एक ऑटो चालक और दो रसोइए शामिल हैं, जो पहले भी रंगदारी के मामलों में लिप्त रहे हैं.
महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने पीड़िता का हाल जाना
नगरकुरनूल जिले और हैदराबाद में हुई यौन अपराधों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डी. अनसूया सीतक्का ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने मामले की जांच और पीड़िताओं की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली.
उनके कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, मंत्री ने अधिकारियों को पीड़िताओं की सहायता सुनिश्चित करने और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए. (इनपुट: भाषा)