trendingNow1982547
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

UPSC IAS Free Coaching: ST-SC छात्रों को फ्री यूपीएससी सविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराएगी टाटा, ये हैं शर्तें

टाटा स्टील फाउंडेशन और ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी ने झारखंड में जमशेदपुर व आसपास के स्नातक उत्तीर्ण एसटी-एससी छात्रों को निशुल्क कोचिंग देने का अवसर उपलब्ध कराया है. 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Zee News Desk|Updated: Sep 09, 2021, 12:47 PM IST
Share

UPSC IAS Free Coaching: टाटा स्टील फाउंडेशन और ट्राइबल कल्चरल सोसाइटी ने झारखंड में जमशेदपुर व आसपास के स्नातक उत्तीर्ण एसटी-एससी छात्रों को निशुल्क कोचिंग देने का अवसर उपलब्ध कराया है. इसमें छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा आदिवासी छात्र सिविल सर्विस में जा सकें. खास बात ये कि यह कोचिंग पूरी तरह से मुफ्त होगी. जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए है. छात्र ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है.

JEE Main 2021: जारी हुई फाइनल आंसर KEY, ऐसे करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट

बता दें कि जो छात्र ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें ट्राइबल कल्चरल सोसायटी से आवेदन पत्र लेना होगा और उसे सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जमा करना होगा.

रखी गई है ये शर्तें
मुफ्त कोचिंग में भाग लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. इसके तहत कोचिंग में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है या स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा वो ही छात्र इसमें शामिल होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है. इसके लिए आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे.

NIRF Ranking 2021: आज जारी होगी टॉप शैक्षिक संस्थानों की लिस्ट, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे जारी

इंट्रेंस एग्जाम से भी गुजरना होगा 
छात्र बिष्टुपुर स्थित ट्राइबल कल्चरल सेंटर से इसके लिए आवेदन ले सकते हैं. छात्रों को कोचिंग में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा से भी गुजरना होगा. इसकी तारीख बाद में छात्रों को तय कर बताई जाएगी. इस कोचिंग में सरकारी नौकरी और टाटा स्टील की नौकरी करने वाले अभिभावकों के बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे. यह कोचिंग आठ महीने के लिए दी जाएगी.

Read More
{}{}