trendingNow12172891
Hindi News >>भोजपुरी
Advertisement

Bhojpuri Song: होली का आनंद दोगुना कर देंगे 'रंगवा बड़ी परपरा' समेत ये गाने, समर सिंह ने दी है दमदार आवाज

Bhojpuri Songs For Holi: कल होली है. ऐसे में लोग अभी से होली पार्टी के लिए गानों के बारे में सोचना शुरू कर देंगे. भोजपुरी गानों के बिना आपका होली सेलिब्रेशन अधूरा है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं समर सिंह के टॉप 5 होली सॉन्ग. 

Bhojpuri Song: होली का आनंद दोगुना कर देंगे 'रंगवा बड़ी परपरा' समेत ये गाने, समर सिंह ने दी है दमदार आवाज
Geetu Katyal|Updated: Mar 24, 2024, 09:21 PM IST
Share

Bhojpuri Songs For Holi: होली सेलिब्रेशन गानों के बिना कंप्लीट नहीं हो सकता है. मस्ती का मजा दोगुना करते हैं धमाकेदार गाने. खासतौर पर भोजपुरी गाने होली के लिए लोगों की पहली पसंद होते हैं. हालांकि, बहुत बार गाने बजाते वक्त लोग परेशान हो जाते हैं कि कौन सा गाना बेस्ट है. इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं समर सिंह के टॉप 5 भोजपुरी गाने. होली के आनंद को दोगुना करने के लिए आप इन गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

बोतल कंटीन वाला 

समर सिंह के बेस्ट गानों की लिस्ट में 'बोतल कंटीन वाला' गाना भी शामिल है. समर सिंह और कविता यादव ने इस गाने को आवाज दी है. साथ ही गाने के बीट्स भी बहुत दमदार हैं. 'बोतल कंटीन वाला' गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने लिखे हैं.

होली में बा हल्ला

'होली में बा हल्ला' गाना भी बहुत कमाल है. नेहा शर्मा गाने के वीडियो में कमाल के डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं. इस गाने के लिरिक्स के साथ-साथ वीडियो की भी फैंस ने बहुत तारीफ की थी. 

भतार तोहर रोवत होई

'भतार तोहर रोवत होई' गाना 3 साल पहले रिलीज हुआ था. मगर आज भी फैंस इस गाने को सुन थिरकने लगते हैं. गाने को यूट्यूब पर 8 मिलियन व्यूज आए हैं.आवाज दी है समर सिंह ने और लिरिक्स लिखे हैं आलोक यादव ने. 

रंगवा बड़ी परपरा

'रंगवा बड़ी परपरा' गाने को आवाज दी है शिल्पी राज और समर सिंह ने. वहीं, यादव राज ने गाने को लिखा है. इस गाने की एक-एक बीट बहुत दमदार है. 

असो नचिहन स कुल भौजाई

इन सभी गानों के साथ-साथ आप 'असो नचिहन स कुल भौजाई' गाने को भी होली पार्टी की प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इस गाने का म्यूजिक भी बहुत कमाल है. 

Read More
{}{}