trendingNow12397784
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

1000 Babies: बदहवास हालत में नीना गुप्ता, बिलखते नवजात और वो शातिर नर्स.... इसे कहते हैं खूंखार थ्रिलर वेब सीरीज

1000 Babies Teaser: नीना गुप्ता एक नई वेब सीरीज ला रही हैं जिसका नाम है '1000 बेबीज'. ये एक डार्क थ्रिलर सीरीज है जिसमें साउथ एक्टर रहमान भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी काफी डरावनी और सस्पेंस से भरी मालूम पड़ती है.  

नीना गुप्ता एक नई वेब सीरीज
नीना गुप्ता एक नई वेब सीरीज
Varsha|Updated: Aug 24, 2024, 12:17 PM IST
Share

ओटीटी जगत में एक नई वेब सीरीज आ रही है, जिसका नाम है '1000 बेबीज'. ये इतनी ताबड़तोड़ है कि इसके पहले ही टीजर ने हिला कर रख दिया है. नीना गुप्ता स्टारर ये वेब सीरीज मलयालम सीरीज है जिसकी कहानी काफी रोचक लग रही है. चलिए बताते हैं इसकी कहानी और कास्ट व अन्य डिटेल के बारे में.

नीना गुप्ता को हाल में ही नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में नीना गुप्ता को सूरज बड़जात्या की 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए चुना गया है. इससे पहले उन्हें फिल्म बाजार सिताराम (1993) के लिए बेस्ट फर्स्ट नॉन फीचर फिल्म के लिए और साल 1994 में वो छोकरी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

'1000 बेबीज'  का टीजर
अब '1000 बेबीज' लेकर नीना गुप्ता और रहमान हाजिर है. ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है जहां ताबड़तोड़ रोचक मोड़ देखने को मिलेंगे. जैसा कि प्रोजेक्ट का टाइटल है वैसा ही इसका टीजर भी है. शुक्रवार को मेकर्स ने '1000 बेबीज' का टीजर लॉन्च किया. ये इतना भयावह है कि हर किसी की नजरें ठहर जाती है. इसमें नीना गुप्ता की भी ऐसी झलक देखने को मिली है जो पहले कभी पर्दे पर नहीं देखी गई.

'1000 बेबीज' की कहानी
'1000 बेबीज' का टीजर सुनसान जंगल से शुरू होता है. जहां एक अस्पताल है और तड़पती गर्भवती महिलाएं. यहां एक नर्स के हाव-भाव कुछ गड़बड़ी का इशारा करते हैं. फिर जंगल के बीचों बीच नीना गुप्ता के किरदार की एंट्री होती है. एक्ट्रेस का लुक एकदम खूंखार है. वह कहती हैं कि मेरे कानों में बच्चों के तड़पने और बिलखने की आवाज आ रही है. फिर रहमान की एंट्री होती है. बैकग्राउंड म्यूजिक इसके थ्रिल को और बढ़ाने का काम करता है.

कौन हैं बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी, जिनकी कार पर हुआ हमला, बॉलीवुड के इन एक्टर्स के साथ भी कर चुकीं काम

 

'1000 बेबीज' की कास्ट और ओटीटी प्लेटफॉर्म
रहमान, नीना गुप्ता, संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शाजू श्रीधर, इरशाद अली, जॉय मैथ्यू, वीकेपी, मनु एम लाल, शालू रहीम, सिराजुद्दीन नज़र, डेन डेविस, राधिका राधाकृष्णन, विविया शांत, नाज़लिन, दिलीप मेनन, धनेश आनंद, श्रीकांत मुरली और श्रीकांत बालचंद्रन समेत कई स्टार्स इस सीरीज में नजर आएंगे. इसका डायरेक्टशन नजीम कोया ने किया है. जबकि म्यूजिक शंकर शर्मा का है. जिसे दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे. हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट शेयर नहीं की है.

Read More
{}{}