trendingNow12762771
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मम्मी-पापा के इस गाने पर झूमीं Aaradhya Bachchan, मिनटों में Viral हुआ वीडियो, यूजर्स बोले- 'बिंदी तो कमाल..'

Aaradhya Bachchan Dance Video: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'बंटी और बबली' गाने पर झूमती दिख रही हैं. ये वीडियो एक वेडिंग फंक्शन का है.

आराध्या बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
आराध्या बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
Garima Singh|Updated: May 18, 2025, 11:25 AM IST
Share

Aaradhya Bachchan Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की पॉपुलैरिटी तो देखते ही बनती है. आराध्या की गिनती बॉलीवुड की पॉपुलर स्टारकिड्स में होती है. क्यूटनेस के मामले में आराध्या कई स्टारकिड्स को मात देती हैं. आराध्या की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में ही वायरल हो जाती है. उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने मम्मी-पापा ऐश और अभिषेक के गाने 'कजरा रे' को एन्जॉय करती दिख रही हैं. वीडियो एक वेडिंग फंक्शन से सामने आया है. इस गाने को राहुल वैद्य गा रहे हैं.

राहुल वैद्य ने गाया 'कजरा रे' सॉन्ग
बीती रात ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या मुंबई की एक शादी अटैंड करने पहुंचे थे. इस दौरान आराध्या भी इनके साथ थीं. शादी से सामने आए इस वीडियो में इंडियन आइडल और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य फिल्म 'बंटी और बबली' का गाना 'कजरा रे' गाते हुए नजर आ रहे हैं. राहुल वैद्य के इस गाने को वहां मौजूद सभी लोग एन्जॉय करते दिख रहे हैं. वहीं आराध्या भी काफी अच्छे मूड में दिख रही हैं. सामने आए वीडियो में आराध्या बेहद ही प्यारी लग रही हैं. ऐश्वर्या फुल स्लीव के अनारकली सूट में नजर आई हैं तो वहीं आराध्या ने भी सेम कलर का लंहगा पहना हुआ है. 

 

बाथरूम की दीवार से निकले 12 लाख, देह व्यापार में फंसा नाम, रातों रात इंडस्ट्री से बाहर हुई थी ये हसीना

उड़ी थी ऐश-अभिषेक के तलाक की खबर 
कुछ समय पहले ही अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें खूब उड़ी. हालांकि इसके बाद भी कई मौकों पर दोनों साथ ही नजर आए. आखिरी बार दोनों को आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोनार्क की शादी में साथ देखा गया था. दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का बर्थडे भी धूमधाम से मनाया था. बता दें कि ऐश और अभिषेक की लवस्टोरी काफी फिल्मी रही है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. फिल्में करते-करते ही दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. साल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के 3 साल बाद ही आराध्या का जन्म हुआ था. 

 

Read More
{}{}