trendingNow12825657
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मुंबई से हैरान करने वाली खबर, एक्ट्रेस के 14 साल के बच्चे ने छलांग लगाकर दी जान, नहीं जाना चाहता था ट्यूशन

14 साल के बच्चे की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. एक्ट्रेस के बेटे ने 50वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.  

एक्ट्रेस के बेटे की मौत
एक्ट्रेस के बेटे की मौत
Shipra Saxena|Updated: Jul 03, 2025, 09:47 PM IST
Share

Actress Son Died: मुंबई एक शॉकिंग मामला सामने आया है. एक एक्ट्रेस के14 साल के बेटे ने सुसाइड कर लिया है. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के बेटे ने ट्यूशन ना जाने की जिद के चलते ऐसा खौफनाक कदम उठाया. इस मामले की पुलिस जांच पड़ताड़ कर रही है. इस बच्चे ने अपने घर की 50वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.

 50वीं मंजिल से लगाई छलांग

ये घटना वेस्ट मुंबई के सी ब्रुक कॉम्प्लेक्स की रहने वाली गुजराती टीवी एक्ट्रेस के घर में हुई. कहा जा रहा है कि बुधवार की रात को कांदिवली की हाई राइज बिल्डिंग से छलांग लगाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया.

14 साल के बच्चे ने खत्म की जिंदगी

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस और उनके 14 साल के बेटे के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े की वजह बेटे का ट्यूशन जाने से इनकार करना था. बेटे के मना करने पर मां ने कहा कि ट्यूशन तो जाना होगा. इस बात से बेटा इतना गुस्सा हो गया कि  बिल्डिंग पर चढ़ गया और कूदकर अपनी जान दे दी. 

ट्यूशन ना जाने की जिद कर रहा था बच्चा

ये पूरा मामला 2 जुलाई की शाम का है. मां ने बताया कि उसने शाम को 7 बजे बेटे को ट्यूशन जाने के लिए कहा था.लेकिन, वो आनाकानी कर रहा था. मगर उसने बेटे से ट्यूशन जाने को कहा तो वो घर से बाहर चला गया. उन्हें लगा कि बेटा क्लास के लिए निकल गया है. लेकिन, कुछ देर बाद सोसाइटी का गॉर्ड आया. जिसने उन्हें बताया कि उनका बच्चा बिल्डिंग से नीचे गिर गया है. तभी पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.

'अनंत काल तक तुमसे प्यार करता रहूंगा...' शेफाली की मौत के बाद दर्द में तड़प रहे पराग त्यागी, 6 दिन बाद लिखा कलेजा फाड़ने वाला पोस्ट

 

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि परिवार की तरफ से कुछ भी संदिग्ध नहीं है. फिर भी पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. 

 

Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्‍मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्‍यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें. 

Read More
{}{}