trendingNow12666360
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

19 साल की राशा थडानी ने चीची के बेटे यशवर्धन को किया 'अंखियों से घायल', वीडियो में दिखी दमदार केमिस्ट्री

Rasha Thadani और गोविंदा के बेटे का साथ का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में ये दोनों अपने पेरेंट्स के मोस्ट पॉपुलर गाने पर ऐसे डांस कर रहे हैं कि फैंस इन्हें देखकर शॉक्ड हो गए.  

यशवर्धन और राशा थडानी
यशवर्धन और राशा थडानी
Shipra Saxena|Updated: Mar 02, 2025, 09:34 AM IST
Share

Rasha Yashvardhan Dance: चीची और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों के डांसिंग स्किल्स का तो हर कई मुरीद है. ये दोनों जब भी स्क्रीन पर एक साथ डांस करते दिखे तो पूरा थिएटर सीटियों से गूंज उठा. इन दोनों की डांसिंग जुगलबंदी को उनके बच्चों ने अपना लिया है. सोशल मीडिया पर रवीना की 19 साल की बेटी राशा थडानी और गोविंदा के बेटे यशवर्धन का 'अंखियों से गोली मारे' गाने पर धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

राशा-यशवर्धन डांस वीडियो वायरल
ये राशा थडानी और यशवर्धन अहूजा की पार्टी का इनसाइड वीडियो है. पार्टी के इस इनसाइड वीडियो में ये दोनों इतनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस कर रहे हैं जिसे देखने के बाद आपको चीची और रवीना की याद आ जाएगी. वहीं राशा का डांस तो बेमिसाल है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmipaps (@filmipaps09)

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, राशा थडानी और गोविंदा का बेटा यशवर्धन अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में अपने दोस्त यशवर्धन के बर्थडे पर राशा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें दोनों एक दूसरे के संग खूब एन्जॉय करते नजर आए.

248 करोड़ का मालिक है ये एक्टर, 6 फिल्मों ने बना दिया बॉलीवुड का बिगेस्ट एक्शन हीरो, पर एक्टिंग में बाप से खा गया मात

'आजाद' से किया डेब्यू

राशा थडानी ने हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म का खूब जमकर प्रमोशन हुआ था. बावजूद इसके ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. वहीं, गोविंदा के बेटे यशवर्धन फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए यश ने ऑडीशन दिया था जो मेकर्स को खूब पसंद आया.यशवर्धन अक्सर डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जिसे फैंस काफी प्रेज करते हैं.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}