trendingNow12614267
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

19 साल की राशा थडानी, 40 साल के इस शादीशुदा मर्द की हैं दीवानी, क्या आप पहचान पाए?

Rasha Thadani ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद कियारा आडवाणी जरूर हिल जाएंगी. बॉलीवुड में हाल ही में डेब्यू कर चुकीं एक्ट्रेस राशा ने बताया कि उनका पहला सेलिब्रिटी क्रश कौन हैं.  

राशा थडानी
राशा थडानी
Shipra Saxena|Updated: Jan 23, 2025, 11:23 PM IST
Share

Rasha Thadani Crush: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने 'आजाद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म में राशा की खूब तारीफ हो रही है. खास तौर पर उनका 'उई अम्मा' गाना तो आते ही चार्टलिस्ट में शामिल हो गया. हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पहला सेलिब्रिटी क्रश कौन सा एक्टर है.

कौन हैं जिसकी दीवानी हो गई थीं राशा
19 साल की राशा ने मिस मालिनी से बातचीत के दौरान 'आजाद' फिल्म का जमकर प्रमोशन किया. इस दौरान राशा ने ऐसी बात बताई कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. राशा से पूछा गया कि कौन सा सेलिब्रिटी उनका पहला क्रश था. इस सवाल का जवाब राशा ने कुछ ऐसा दिया कि कियारा आडवाणी को जलन जरूर हो सकती है.

 

 

ये हैं राशा के क्रश
राशा ने इस सवाल का जबाव देते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लिया. इन्होंने कहा कि ना सिर्फ मैंने बल्कि अमान ने भी मेरी इस च्वाइस को प्रूव कर दिया उनकी को-एक्ट्रेस के नाम लेकर. तभी अमान ने बताया कि उन्हें भी सिद्धार्थ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काफी अच्छे लगे थे. वहीं आलिया काफी क्यूट लगी थीं.

 

 

अमान इनके हैं दीवाने
अजय देवन के रिलेटिव अमान ने बताया कि उनकी पहली सेलिब्रिटी क्रश दीया मिर्जा हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा को इंडस्ट्री में कई साल हो गए हैं. इनकी कई फिल्में फैंस के दिल को धड़का गईं. यहां तक कि ये फैंस के बीच लंबे वक्त तक मोस्ट इलिजबल बैचलर भी रहे. लेकिन आखिर में इन्हें कियारा आडवाणी के रूप में सपनों की राजकुमारी मिल गई. जिसके बाद दोनों ने साल 2023 में शादी कर ली. आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार 'योद्धा' में नजर आए थे. ये फिल्म 2024 में आई थी और बुरी तरह पिट गई. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ 

Read More
{}{}